- राज्य गन्ना प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 के विजेताओं के परिणाम घोषित हुए | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 19 सितंबर 2023

राज्य गन्ना प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 के विजेताओं के परिणाम घोषित हुए

 


न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

लखनऊः 19 सितम्बर, 2023

गन्ना आयुक्त/अध्यक्ष, राज्य गन्ना प्रतियोगिता, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें राज्य गन्ना प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 के परिणामों की घोषणा हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। राज्य गन्ना प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 के लिये अनुमन्य संवर्ग यथा-शीघ्र पौधा, पेड़ी, सामान्य पौधा, ड्रिप विधि से सिंचाई (पौधा तथा पेड़ी) एवं युवा गन्ना किसान संवर्ग (पौधा तथा पेड़ी) अन्तर्गत सम्पूर्ण प्रदेश से कुल 432 आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे। विभाग द्वारा नामित कटाई अधिकारियों से प्राप्त परिणामों के आधार पर कृषकों को विजयी घोषित किया गया है।

आयुक्त, गन्ना एवं चीनी श्री प्रभु एन. सिंह ने बताया कि शीघ्र पौधा संवर्ग में नागेन्द्र सिंह पुत्र बृजपाल सिंह, ग्राम-पाटकुआं, जोन-हरियावां, जिला-हरदोई ने प्रदेश में सर्वाधिक 2758.00 कु./हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं श्री सत्यनारायण पुत्र सीताराम, ग्राम-तरया हंसराज, जोन-सेवरही, जिला-कुशीनगर ने 2446.75 कु. प्रति हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं श्याम बहादुर सिंह पुत्र हरिहर सिंह, ग्राम-उतरा, जोन-हरियावां, जिला-हरदोईने 2370.50 कु. प्रति हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता को रु.15,000 द्वितीय को रु. 10,000 तथा तृतीय को रु.7,500 की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि घोषित परिणामों के अनुसार पेड़ी संवर्ग के अन्तर्गत जोगेन्द्र सिंह पुत्र ओम प्रकाश, ग्राम-शामली, जोन-शामली, जिला-शामली ने 1993.05 कु./हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। योगेन्द्र सिंह पुत्र रामप्रसाद सिंह, ग्राम-चरौरा, जोन-अनूपशहर, जिला-बुलन्दशहर द्वारा 1970.00 कु. प्रति हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं अशोक पाल सिंह पुत्र हरपाल सिंह ग्राम-ब्यौंधा, जोन-सेमीखेड़ा, जिला-बरेली द्वारा 1857.25 कु. प्रति हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता को रु. 15,000 द्वितीय को रु.10,000 तथा तृतीय को रु.7,500 की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

उनके द्वारा यह भी बताया कि ड्रिप विधि से सिंचाई-पौधा संवर्ग में श्री रोहित कुमार पुत्र श्री कृष्ण पाल, ग्राम-सुल्तानपुर, जोन-खाईखेड़ी, जिला-मुजफ्फरनगर ने 1979कु./हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं श्री शोभा राम पुत्र मान सिंह, ग्राम-ढासरी, जोन-टिकौला, जिला-मुजफ्फरनगर द्वारा 1475कु./हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं श्री महेन्द्र सिंह पुत्र होशियारा, ग्राम-कवाल, जोन-मंसूरपुर, जिला-मुजफ्फरनगर द्वारा 1468कु./हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थानप्राप्त किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता को रु.15,000 द्वितीय को रु.10,000 तथा तृतीय को रु.7,500 की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

ड्रिप विधि से सिंचाई-पेड़ी संवर्ग में कमलकान्त शर्मा पुत्र जय नारायण शर्मा, ग्राम-शाहजहांपुर, जोन-अनूपशहर, जिला-बुलन्दशहर ने 1754कु./हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं श्री हरवीर आर्य पुत्र बलवीर सिंह, ग्राम-रसूलपुर जाटान, जोन-मंसूरपुर, जिला-मुजफ्फरनगर द्वारा 1640कु./हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं विजय पुत्र जवाहर सिंह, ग्राम-भटीपुरा, जोन-नंगलामल, जिला-मेरठ द्वारा 1524कु./हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता को रु.15,000 द्वितीय को रु.10,000 तथा तृतीय को रु.7,500 की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

इसी प्रकार युवा गन्ना किसान संवर्ग-पौधा के अन्तर्गत श्रीमती मनप्रीत कौर पत्नी अमरजीत, ग्राम-इन्द्रराज रूपपुर, जोन-खाईखेड़ी, जिला-मुजफ्फरनगर ने 1917 कु./हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं श्री वैभव निरवाल पुत्र जगेन्द्र सिंह, ग्राम-शामली, जोन-शामली, जिला-शामली द्वारा 1827कु./हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं श्री पंकज कुमार पुत्र लाल सिंह, ग्राम-खानूजट, जोन-धामपुर, जिला-बिजनौर द्वारा 1669कु./हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता को रु.15,000 द्वितीय को रु.10,000 तथा तृतीय को रु.7,500 की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

युवा गन्ना किसान संवर्ग-पेड़ी के अन्तर्गत मोहित पुत्र अशोक कुमार, ग्राम-बढ़पुरा, जोन-अनूपशहर, जिला-बुलन्दशहर ने 1949कु./हे. उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं बलराम पुत्र राधेश्याम, ग्राम-नयागांव, जोन-खाईखेड़ी, जिला-मुजफ्फरनगर द्वारा 1712.50कु./हे. उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं कुलवन्त पुत्र अजय, ग्राम-अलीपुरा, जोन-सरसावां, जिला-सहारनपुर द्वारा 1638.50कु./हे. उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता को रु.15,000 द्वितीय को रु.10,000 तथा तृतीय को रु.7,500 की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि सभी संवर्गों के प्रतियोगी गन्ना किसानों जिन्होंने राज्य गन्ना प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 के पौधा गन्ना संवर्ग में 2000 कुन्तल/हेक्टेयर या अधिक तथा पेड़ी गन्ना संवर्ग में 1500 कुन्तल/हेक्टेयर या अधिक गन्ना उत्पादकता प्राप्त की है, उन्हें भी अच्छी गन्ना उपज प्राप्त करने हेतु प्रशस्ति-पत्र दिये जाने की घोषणा की गयी है।

गन्ना आयुक्त ने यह भी बताया कि राज्य गन्ना प्रतियोगिता आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के चीनी मिल क्षेत्रों में गन्ने की प्रति हेक्टेयर उपज को बढ़ाने के लिए गन्ना किसानों में स्वस्थ प्रतियोगी भावना का संचार कर उपज बढ़ाने की प्रतिस्पर्धा कायम करना है। श्री सिंह द्वारा गन्ना प्रतियोगिताओं के वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिये गये, जिससे सभी गन्ना किसानों को राज्य गन्ना प्रतियोगिता के संबंध में समय से जानकारी प्राप्त हो सके और अधिक से अधिक गन्ना किसान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकंे, जिससे प्रदेश के विजयी घोषित होने वाले गन्ना किसानों से प्रेरणा लेकर अन्य गन्ना किसान भी गन्ने की खेती में अच्छी उपज प्राप्त कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...