- मोरक्को का वो क्रूर शासक जिसके पास थीं 4 बेगम, 500 रखैलें और 1171 बच्चे, गिनीज बुक में दर्ज हुआ था नाम | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 10 सितंबर 2023

मोरक्को का वो क्रूर शासक जिसके पास थीं 4 बेगम, 500 रखैलें और 1171 बच्चे, गिनीज बुक में दर्ज हुआ था नाम

मोरक्को का वो क्रूर शासक जिसके पास थीं 4 बेगम, 500 रखैलें और 1171 बच्चे, गिनीज बुक में दर्ज हुआ था नाम
फ्रीकी देश मोरक्को भूकंप की तबाही से जूझ रहा है. 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हर तरफ मायूसी और मातम का मंजर है. मोरक्को को दुनियाभर में सबसे ज्यादा उसके परंपरागत हैंड्रीक्राफ्ट के लिए जाना गया, लेकिन इतिहास पर नजर डालें तो पाते हैं मोरक्को में एक ऐसा शासक भी रहा है जो दुनियाभर में चर्चित हुआ.

उसके नाम सबसे ज्यादा बच्चों का पिता होने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. वो था मोरक्को का सबसे निर्दयी और क्रूर शासक मौलय इस्माइल, जिसने पूरे 55 साल तक वहां शासन किया.

मोरक्को के इतिहास में वो सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रहने वाला शासक था. इतिहास में उसकी बर्बरता और रोंगटे खड़े कर देने के किस्से दर्ज किए गए. हालांकि उसे उसकी आशिकमिजाजी के कारण भी जाना गया.

आशिकमिजाजी के चर्चे

1645 के करीब मोरक्को के प्राचीन नगर सिजिलमासा में मौलय इस्माइल का जन्म हुआ. मौलय को मोरक्को की सत्ता ऐसे समय मिली जब साम्राज्य कमजोर पड़ चुका था. कबीले अंदरूनी जंग से जूझ रहे थे. हालात खराब थे. लेकिन अपनी सूझबूझ और रणनीति से बादशाह ने सब संभाल लिया.

सैनिकों की भर्ती शुरू की. कबीलों पर निर्भरता कम कर दी. रेगिस्तान के इलाकों से ऐसे दासों की भर्ती करनी शुरू की जो बादशाह के लिए हर समय जान की बाजी लगाने को तैयार रहते थे. बादशाह ने इस तरह डेढ़ लाख से अधिक सैनिकों वाली सेना खड़ी कर डाली और पावरफुल राजा बनकर उभरा.

मौलय की बर्बरता का आलम यह था कि उसे खून का प्यासा सुल्तान भी कहा गया. बादशाह ने मोरक्को के फैज नगर में 400 बागियों के सिर कलम करा दिए थे. बागियों के अंत के साथ बादशाह ने अपने शासन का आगाज किया था. इतना ही नहीं यह संदेश दूर तक दूसरे देशों में पहुंचाने के लिए सिरों को दीवार पर लाइन से लटका दिया.

मौलय ने ऐसी रणनीति अपनाई कि मोरक्को के साथ ग्रेट ब्रिटेन, स्पेन और फ्रांस जैसे देशों के कूटनीतिक सम्बंध मजबूत हो गए. दुनिया में इसके साथ एक और बात की भी चर्चा हुई. वो थी मौलय की आशिकमिजाजी.

4 बेगम, 1171 संतानें और 500 से ज्यादा रखैलें

मौयल की दासियों की संख्या बढ़ने की कहानी दिलचस्प है. बताया जाता है कि उसकी चार बेगम थीं. 500 से अधिक रखैले यानी दासियां थीं. वो इस कदर क्रूर था कि जब भी किसी साम्राज्य पर कब्जा करता था वो वहां का सरकार अपनी बेटियां बादशाह मौयल को सौंप देता था. इस तरह इसके हरम में महिलाओं की संख्या में तेजी से इजाफा होता गया.

मोरक्को की यात्रा करने वाले फ्रांसीसी राजदूत डॉमिनिक बुसनॉट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि वर्ष 1704 तक बादशाह की 1171 संतानें थीं. तब बादशाह की उम्र 57 साल थी और मोरक्को पर राज करते हुए 32 साल हो चुके थे. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बादशाह का नाम सबसे ज्यादा बच्चों के पिता के तौर पर दर्ज हुआ , गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कहा गया है कि मौलय की 888 संतान होने के सबूत मिले हैं.

बेगम-रखैलों को किसी ने देखा जो जान ले ली

बादशाह अपनी बेगम और रखैलों को लेकर इस हद तक सख्त था कि अगर कोई उन्हें देख लेता था तो उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ता था. बादशाह सीधे उसका सिर कलम करा देता था. कहा जाता है कि डर का आलम कुछ ऐसा था कि बेगम और रखैलों के सामने मर्द पेट के बल पर जमीन पर लेटते हुए निकलकर जाते थे, ताकि बादशाह का जुल्म न सहना पड़े.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...