- 63 साल के साउथ एक्टर के दीवाने अजय देवगन! कहानी पर आंख बंद कर किया विश्वास, Box office पर कमा डाले 490 करोड़ | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 11 सितंबर 2023

63 साल के साउथ एक्टर के दीवाने अजय देवगन! कहानी पर आंख बंद कर किया विश्वास, Box office पर कमा डाले 490 करोड़

 


जय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को हुआ था. 54 साल के अजय लंबे समय से फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं और अब एक्टिंग के साथ ही वे फिल्म निर्माण से भी जुड़े हुए हैं. अजय ने बीते कुछ समय में नइ कहानी पर काम करन के साथ ही साउथ की कुछ फिल्मों को रीमेक के लिए चुना है, जिसका फायदा उन्हें बॉलीवुड में हुआ है.ऐसे ही एक साउथ एक्टर की फिल्मों के वे दीवाने हैं और उनकी कहानी पर आंख बंद कर विश्वास करते हैं.

यहां हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वे हैं मोहनलाल और जिस फिल्म के जरिए अजय देवगन की चांदी हुई है वह है ‘दृश्यम’. मोहनलाल की मुख्य भूमिका वाली मलयालम फिल्म ‘दृश्यम’ 19 दिसम्बर 2013 को रिलीज हुई थी. इस क्राइम थ्रिलर मूवी को जीतू जोसेफे ने लिखा था और उन्होंने ही इसे निर्देशित किया था. खास बात यह है कि यह फिल्म 5 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने 75 करोड़ ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसका हिंदी रीमके इसी नाम से अजय देवगन 31 जुलाई 2015 को लेकर आए थे. फिल्म को हिंदी बेल्ट के दर्शको ने प्यार दिया और इसने 107 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया.

मोहनलाल स्टारर ​’दृश्यम’ में ​मीना, आशा सरथ, अंसीबा हसन, अनिल और सिद्दीकी ने अहम किरदार निभाया था. वहीं, हिंदी रीमेक में तब्बू, श्रीया सरन, इशिता दत्ता, मृणाण जाधव, रजत कपूर आदि ने अहम किरदार निभाया था. फिल्म को हिंदी बेल्ट के दर्शको ने प्यार दिया और 38 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 147 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया.

मोहनलाल और जोसेफ फिल्म की सफलता को देखते हुए 19 फरवरी 2021 को फिल्म ‘दृश्यम 2’ लेकर आए थे. फिल्म के दूसरे पार्ट को भी बेहद प्यार मिला और इसका सस्पेंस लोगों को खूब पसंद आया. अजय देवगन ने एक बार फिर मोहनलाल की इस थ्रिलर स्टोरी पर आंख बंद कर विश्वास किया और इसका हिंदी रीमेक 18 नवम्बर 2022 को लेकर आए. इस बार भी उनका दांव सही साबित हुआ.

अजय देवगन ने मोहनलाल की फिल्म से दर्शकों के बीच खास जगह बना ली थी. साल 2022 की यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल थी. फिल्म का सस्पेंस ही कहानी की जान था, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया. 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 345 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. अब फिल्म ‘दृश्यम 3’ का लोगों को इंतजार है. खबर थी कि इस बार ‘दृश्यम 3’ का म​लयालम और हिंदी वर्जन साउथ ही पिक्चराइज किया जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...