- सीआईएसएफ स्टीकर लगी वाहन से दो क्विंटल गांजा बरामद, चालक हिरासत में | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

रविवार, 3 सितंबर 2023

सीआईएसएफ स्टीकर लगी वाहन से दो क्विंटल गांजा बरामद, चालक हिरासत में

सीआईएसएफ स्टीकर लगी वाहन से दो क्विंटल गांजा बरामद, चालक हिरासत में

दालखोला पुलिस ने सीआईएसएफ स्टीकर लगी एक कंटेनर लॉरी से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस मामले में वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए वाहन चालक का नाम टिंकू यादव है।

वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के निवासी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर नाका चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की के कंटेनर लॉरी को दालखोला थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर रोका। इसके बाद वाहन को दालखोला के मीठापुर पुलिस कैंप ले जाया गया। दालखोला पुलिस के महकमा अधिकारी सौमानंद सरकार और करनदिघी बीडीओ नितीश तमांग की मौजूदगी में वाहन में तलाशी के दौरान करीब दो क्विंटल 30 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी बाजार मूल्य लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है।

उल्लेखनीय है कि जब्त की गई लॉरी में यह गांजा घर के फर्नीचर के साथ कई ट्रॉली बैग और टिन के बक्सों में पैक करके रखा गया था। पता चला है कि वाहन घरेलू फर्नीचर लादकर अगरतला से दिल्ली जा रहा था। 

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search