पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित अवैध मादक पदार्थ दिल्ली से अज्ञात व्यक्ति से लेकर आना बताया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत सीएसटी ने जालूपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले तस्कर अक्षय करोत निवासी सागरपुर ईस्ट नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक ग्राम अवैध मादक पदार्थ मार्डन ड्रग्स (एमडी) एवं 01 ग्राम 70 मिलीग्राम कोकीन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह नशा करने का आदि है। आरोपित ने अवैध मादक पदार्थ अवैध मादक पदार्थ एमडी एवं कोकीन दिल्ली में किसी अज्ञात व्यक्ति से कम दामों पर खरीद कर जयपुर में महंगे दामों में सप्लाई करना स्वीकार किया है। आरोपित पिछले कई दिनों से जयपुर में सप्लाई दे रहा है। गिरफ्तार आरोपित से अवैध मादक पदार्थ एमडी एवं कोकीन के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें