- टीम इंडिया के खिलाफ नहीं खेलेगा खूंखार कप्तान:-कहा- मैं जानता हूं क्या होने जा रहा है | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

शुक्रवार, 8 सितंबर 2023

टीम इंडिया के खिलाफ नहीं खेलेगा खूंखार कप्तान:-कहा- मैं जानता हूं क्या होने जा रहा है

टीम इंडिया के खिलाफ नहीं खेलेगा खूंखार कप्तान! कहा- मैं जानता हूं क्या होने जा रहा है, लेकिन अभी...

ई दिल्ली. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स वनडे वर्ल्ड कप के बाद अपने घुटने का ऑपरेशन करवा सकते हैं. इस कारण उनका अगले साल भारत के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना संदिग्ध है.

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक स्टोक्स को घुटने की चोट के कारण इस साल कम ही गेंदबाजी करते दिखे. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के अंतिम 3 मैच में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेले. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी इसी भूमिका में दिखेंगे. स्टोक्स ने कहा कि वे वर्ल्ड कप के बाद घुटने का ऑपरेशन करवाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी. मालूम हो कि स्टोक्स ने वनडे से संन्यास ले लिया था. टीम मैनेजमेंट ने वर्ल्ड कप को देखते हुए उनसे फिर से वनडे खेलने का अनुरोध किया था. स्टोक्स को वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिल गई है.

बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि क्या होने जा रहा है. मुझे नहीं लगता कि इस बात को बताने का यह सही समय है कि मैं क्या करने जा रहा हूं. स्टोक्स ने कहा कि मैं कुछ विशेषज्ञों से बात कर रहा हूं. हमारी एक योजना है. यह अच्छा है कि वर्ल्ड के बाद हमारे पास एक अच्छी योजना है, जिस पर हम अमल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं अगले सीजन में एक अदद ऑलराउंडर के रूप में खेलना चाहता हूं. मेरी योजना वर्ल्ड कप में खेलना और उसके बाद घुटने की समस्या से निजात पाना है.

आईपीएल से कर सकते हैं वापसी

टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स अगर वर्ल्ड कप के बाद घुटने का ऑपरेशन करवाते हैं, तो फिर उनका भारत के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज तक फिट होने की संभावना कम है. किसी भी खिलाड़ी को घुटने के ऑपरेशन के बाद उससे उबरने में 8 से 12 सप्ताह तक लग जाते हैं. ऐसे में स्टोक्स आईपीएल के दौरान ही मैदान पर वापसी कर पाएंगे. आईपीएल की बात करें, तो स्टोक्स एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है. 2019 में ऑयन मॉर्गन की कप्तानी में टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को मैच सुपर ओवर में भी टाई होने के बाद बाउंड्री काउंट नियम से हराया था. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 4 मैचों की वनडे सीरीज 8 सितंबर शुक्रवार से शुरू हो रही है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search