- प्रेमी के लिए महिला ने पति की कर दी हत्या, गिरफ्तार | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

रविवार, 10 सितंबर 2023

प्रेमी के लिए महिला ने पति की कर दी हत्या, गिरफ्तार

प्रेमी के लिए महिला ने पति की कर दी हत्या, गिरफ्तार

ड्राइवर के प्यार में पागल एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी। शव को घर से काफी दूर सड़क गर पानी से भरे गहरे गड्ढे में फेंका था। शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने रविवार को इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपित महिला और उसके प्रेमी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।

जिले के कुरारा कस्बे के वार्ड-9 में रहने वाले कामता प्रसाद अनुरागी (36) का शव कस्बे के बेरी रोड में एक गहरे गड्ढे में पुलिस को मिला था। बहन रानी ने इस मामले में भाभी अंजू और उसके प्रेमी के खिलाफ तहरीर देते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर पड़ोसियों से पूछताछ की।

इसके बाद रविवार को पुलिस ने अंजू और उसके प्रेमी शंकरपुर गांव निवासी वीरेन्द्र कोरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। अंजू ने बताया कि उसकी शादी को 13 साल बीत चुके हैं। उनके 11 साल का पुत्र और तीन पुत्री है। परिजनों ने बताया कि वीरेन्द्र दूर का रिश्तेदार है। वह पिछले आठ माह से कामता के घर पर रह रहा था। कामता ने दो माह पहले ट्रैक्टर लिया था। ट्रैक्टर वीरेन्द्र चलाता था।

कुरारा थाने के प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि जांच में यह पाया गया कि कामता की पत्नी और ड्राइवर वीरेन्द्र कोरी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मारपीटकर पति कामता को मौत के घाट उतारा है। हत्या के बाद वीरेन्द्र ने ट्रैक्टर में शव लादकर बेरी रोड पर पानी के गड्ढे में फेंका था। पति की हत्या करने का जूर्म पत्नी अंजू ने स्वीकारा है।

अपर पुलिस अधीक्षक मनीराम वर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अंजू ने ही अपने पति कामता का शव बेरीरोड पर पानी से भरे गड्ढे में पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कामता की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search