- Meerut:थाना जानी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

Meerut:थाना जानी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 19.09.2023 को वादी की पुत्री को अभियुक्त

रिजवान आदि द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना जानी पर

मु0अ0सं0 258/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत हुआ था । थाना जानी पुलिस द्वारा

मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपह्रर्ता को दिनांक 19.09.2023 को सकुशल बरामद

कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था । आज दिनांक 21.09.2023 को थाना जानी

पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद/वांछित अभियुक्त रिजवान पुत्र अनीस नि0

ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जिला मेरठ उम्र करीब 19 वर्ष को बागपत फ्लाईओवर के

नीचे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को समय से मा0 न्याया0 के समक्ष

पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरणः-

रिजवान पुत्र अनीस नि0 ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जिला मेरठ ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. उ0नि0 महकार हुसैन थाना जानी जनपद मेरठ ।

2. है0का0 685 धर्मेन्द्र थाना जानी जनपद मेरठ ।

3. का0 925 राघवेन्द्र थाना जानी जिला मेरठ ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search