- फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को बनाता था ठगी का शिकार, साइबर क्राइम पुलिस ने किया गिरफ्तार | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 2 सितंबर 2023

फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को बनाता था ठगी का शिकार, साइबर क्राइम पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को बनाता था ठगी का शिकार, साइबर क्राइम पुलिस ने किया गिरफ्तार
 


फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने के आरोप में उत्तरी जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शेखर मखीजा मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला है. नई दिल्ली: उत्तरी जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन फर्जी वेबसाइट बनाकर दिल्ली में कारोबारी को सस्ते दाम पर गुब्बारे बेचने के आरोप में एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेखर मखीजा (29) के तौर पर हुई है, जो इंदौर मध्य प्रदेश का रहने वाला है. आरोपी पर दिल्ली और मध्य प्रदेश के कई थानों में आपराधिक मामले में दर्ज हैं. उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि उत्तरी जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस को पोर्टल पर एक शिकायत मिली. तिमारपुर निवासी शिकायतकर्ता ने बताया कि शेखर मखीजा नाम के शख्स ने ऑनलाइन वेबसाइट पर सस्ते दाम पर गुब्बारे बेचने के नाम पर शिकायतकर्ता से 1.62 लाख रुपये की ठगी की है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पकड़ने के लिए टीम का गठन किया. शिकायतकर्ता द्वारा मिली डिटेल के आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने आरोपी की पड़ताल के लिए पीड़ित द्वारा दिए गए फोन नंबर, फर्जी वेबसाइट और फेसबुक प्रोफाइल के आधार पर उसकी तलाश की. साथ ही पुलिस ने आरोपी की आईपीडीआर और डीआर टेक्निकल सर्विलांस की मदद आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई. पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इंदौर इलाके में ही गुब्बारे बेचने की एक छोटी दुकान चलाता है. ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए उसने फर्जी ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर लोगों को अपनी का शिकार बनना शुरू किया. आरोपी ने मध्य प्रदेश में भी कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है, उसे पर दिल्ली और मध्य प्रदेश में कई मामले भी दर्ज हैं. आरोपी इंदौर इलाके में एक छोटी दुकान चलाता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके बैंक अकाउंट और आधार कार्ड को सीज कर दिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि ठगी के इस काम में और कितने लोग उसके साथ हैं.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search