स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 की ओएमआर शीट में कांट-छांट करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
-
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस-एसओजी ने बताया कि पुलिस थाना एसओजी में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 की ओएमआर शीट में कांट-छांट के सम्बन्ध में दर्ज मामले में एसओजी ने कार्रवाई करते हुए सौरभ कुमार सिंह (35) निवासी बरोरा जिला धनबाद (झारखण्ड) हाल प्रतापनगर जयपुर, वरूणेशपुरी(46) निवासी विकासपुरी नई दिल्ली,पंकज सैनी (32) निवासी नयागांव जिला माहोली (पंजाब), सुफियान (27) निवासी ठाणे हाल बाजार पेठ जिला ठाणे (महाराष्ट्र) और राजकुमार सिंह (40) निवासी इंदिरा नगर जिला लखनऊ (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें