- नंगे पैर और घुटनों के बल; शेख हसीना से मुलाकात में ऋषि सुनक की क्यों हो रही तारीफ | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

सोमवार, 11 सितंबर 2023

नंगे पैर और घुटनों के बल; शेख हसीना से मुलाकात में ऋषि सुनक की क्यों हो रही तारीफ

नंगे पैर और घुटनों के बल; शेख हसीना से मुलाकात में ऋषि सुनक की क्यों हो रही तारीफ

Rishi Sunak Viral Picture- नई दिल्ली में दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन का समापन हो चुका है। भारत मंडपम् में संपन्न हुआ शिखर सम्मेलन दुनियाभर के सबसे ताकतवर राष्ट्राध्यक्षों और नेताओं की भागीदारी का गवाह बना।

शिखर सम्मेलन से इतर भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सादगी लोगों को भा गई है। सोशल मीडिया पर लोग उनके सरल अंदाज की वाह-वाही कर रहे हैं। पहले शिखर सम्मेलन से समय निकालकर पत्नी अक्षता संग अक्षरधाम मंदिर पहुंचना। फिर सम्मेलन के बीच बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से उनकी मुलाकात का दृश्य। हसीना कुर्सी पर बैठीं हैं और सुनक नंगे पैर घुटनों के बल उनसे बात कर रहे हैं।

दिल्ली में शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के साथ भारत ने दुनिया को न सिर्फ अपनी मेहमान-नवाजी दिखाई, बल्कि चीन और पाकिस्तान को कूटनीतिक मात देकर एक तीर से कई निशाने साधे। शनिवार को शिखर सम्मेलन के पहले दिन भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEC) का ऐलान हो गया। भारत की इस अभूतपूर्व सफलता पर चीन को मिर्ची भी लगी। ड्रैगन ने इस मामले में अमेरिका को खूब खरी-खोटी भी सुनाई।

इससे इतर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शिखर सम्मेलन के दौरान अपनी सादगी से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। लोग सुनक की तारीफ करते नहीं थक रहे। रविवार को ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी अक्षता के साथ अक्षरधाम मंदिर में पूजा की। जी-20 समिट के बीच समय निकालकर सुनक ने अक्षरधाम मंदिर में काफी वक्त बिताया। सुनक ने कहा कि वह हिन्दू हैं और उन्हें इस बात का बहुत गर्व है।

शेख हसीना संग मुलाकात में छाए
शिखर सम्मेलन के दौरान ऋषि सुनक की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वह बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना संग बात कर रहे हैं। हसीना कुर्सी पर बैठीं हैं और सुनक नंगे पैर घुटनों के बल उनसे बात कर रहे हैं।

लोगों के रिएक्शन
वायरल हो रही पोस्ट को एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लोगों के खूब रिएक्शन मिल रहे हैं। अयानंग्शा मैत्रा नामक यूजर ने इस सोशल मीडिया पर साझा किया। तस्वीर में सुनक को फर्श पर बैठे हुए हसीना के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। वायरल पोस्ट में कैप्शन है, “बड़े आदमी में अहंकार नहीं होता! यूके के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक प्रधान मंत्री शेख हसीना के साथ एक बातचीत के दौरान फर्श पर बैठ गए।"

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search