- Chandrayaan-3 की सफलता पर इस कंपनी ने लॉन्च किया स्पेशल फोन, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 9 सितंबर 2023

Chandrayaan-3 की सफलता पर इस कंपनी ने लॉन्च किया स्पेशल फोन, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Chandrayaan-3 की सफलता पर इस कंपनी ने लॉन्च किया स्पेशल फोन, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

टेक्नो ने इस साल की शुरुआत में Tecno Spark 10 Pro को लॉन्च किया था. ये लो बजट स्मार्टफोन है, जो 12 हजार रुपये में मिल रहा है. अब कंपनी ने इसका नया एडिशन लॉन्च किया है, जो Chandrayaan-3 की सक्सेस स्टोरी की कहानी कहता है.

कंपनी ने Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer एडिशनल लॉन्च किया है.

चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग को सेलिब्रेट करते हुए कंपनी ने फोन लॉन्च किया है. जहां स्टैंडर्ड वेरिएंट को कंपनी ने ग्लास बैक पैनल के साथ लॉन्च किया था. वहीं, नया डिजाइन डुअल टोन लेदर फिनिश में आता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें...

Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer की कीमत

कंपनी ने इस फोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है. इस डिवाइस को आप 7 सितंबर से प्री-बुक कर सकते हैं.

INDIA हुआ BHARAT तो क्या ठप हो जाएंगी तमाम भारतीय साइट्स? यहां है पूरी डिटेल

हालांकि, इसकी सेल 15 सितंबर से शुरू होगी. ध्यान रहे कि कंपनी इस फोन को सिर्फ ऑफलाइन मार्केट में बेचेगी. इसलिए अगर आप इस फोन को Flipkart या Amazon पर लिस्ट देखते हैं, तो सावधान रहें.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. फोन को एक नया डिजाइन मिलता है. इसमें डुअल टोन फिनिश वाला सिलिकॉन बेस्ड लेदर बैक दिया गया है. इसमें ब्लैक और वॉइट कलर का कॉम्बिनेशन यूज किया गया है.

कंपनी का कहना है कि इस फोन को चंद्रयान-3 की सफलता को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. डिजाइन के अलावा फोन में आपको कुछ भी नया नहीं मिलता है. इसमें 6.78-inch का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है.

Vivo ने कम कर दी दो स्मार्टफोन्स की कीमत, अब सस्ते में खरीद सकते हैं आप

स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन Mediatek Helio G88 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलेगा. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है.

इसमें 50MP का मेन लेंस और एक AI लेंस दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा. हालांकि, ग्लोबल मार्केट में ये फोन मैजिक स्किन एडिशन के रूप में लॉन्च हुआ है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...