- पहले रोड पर गिराया, फिर अंधाधुंध दागी गोली. धौलपुर में कांग्रेस नेता की हत्या- Video | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

शनिवार, 9 सितंबर 2023

पहले रोड पर गिराया, फिर अंधाधुंध दागी गोली. धौलपुर में कांग्रेस नेता की हत्या- Video

पहले रोड पर गिराया, फिर अंधाधुंध दागी गोली. धौलपुर में कांग्रेस नेता की हत्या- Video

राजस्थान के धौलपुर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिले के मनियां कस्बे में शुक्रवार शाम को मांगरोल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मेहताब की अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है.

स्थानीय लोगों व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में रोष का माहौल है. कांग्रेस नेता की हत्या के बाद से क्षेत्र में पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है.

पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बचती हुई नजर आ रही है. वहीं, इस घटना पर मृतक मेहताब के भतीजे श्याम सुंदर ने बताया कि उनके गांव में शनिवार को पटवार घर का उद्घाटन किया जाना था, जिसको लेकर चाचा मेहताब मनिया कस्बे में टेंट वाले की दुकान पर गए हुए थे.

गोली लगने से मौके पर ही मौत

टेंट का सामान लेते वक्त अचानक मोटरसाइकिल पर आए आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उनके चाचा को घेरते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी. अंधाधुन फायरिंग में कई गोलियां लगने से उनके चाचा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग कांग्रेस नेता को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने ब्लॉक अध्यक्ष को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

पुरानी चुनावी रंजिश का है मामला

अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि 20 साल पहले से ही चुनाव को लेकर मृतक और आरोपी पक्ष के बीच चुनावी रंजिश चल रही थी. इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार आमना-सामना भी हुआ है. कांग्रेस मंडल अध्यक्ष की हत्या के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान कर रही है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search