- अनंत अंबानी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए 25 करोड़ रुपये, CM धामी ने जताया आभार | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

शनिवार, 9 सितंबर 2023

अनंत अंबानी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए 25 करोड़ रुपये, CM धामी ने जताया आभार

अनंत अंबानी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए 25 करोड़ रुपये, CM धामी ने जताया आभार

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने बाढ़ से प्रभावित राज्य उत्तराखंड को सहायता-स्वरूप 25 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है. हिमालय की गोद में बसे इस राज्य में इस बार मानसून में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ था.

रिलायंस के निदेशक अनंत अंबानी ने कंपनी की ओर से यह धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की.

अनंत अंबानी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे एक पत्र में कहा, “हमें उम्मीद है कि यह पहल उत्तराखंड के लोगों के लिए विभिन्न विकास कार्यक्रमों को शुरू करने के राज्य सरकार के प्रयास को आगे बढ़ाएगी.” इस सहायता राशि के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनंत अंबानी को धन्यवाद दिया.

पत्र में अनंत अंबानी ने आगे लिखा, “रिलायंस में हम पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से राज्य में विभिन्न शिक्षा और सामाजिक विकास पहलों के माध्यम से भागीदार रहने के लिए भाग्यशाली हैं.”

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ और व्यक्तिगत रूप से अंबानी परिवार कई वर्षों से उत्तराखंड के विकास के बड़े समर्थक रहे हैं.

अक्टूबर 2020 में, अनंत अंबानी ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड (Chardham Devasthanam Board) को कोविड लॉकडाउन के समय हुए नुकसान से निपटने में मदद करने के लिए 5 करोड़ रुपये का दान दिया था. उससे बाद, 2021 में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा राज्य के आपदा प्रबंधन अथॉरिटी को कोविड से राहत संबंधी प्रयासों के लिए 5 करोड़ रुपये का दान दिया गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने पिछले साल बद्रीनाथ और केदारनाथ की मंदिर की कमेटियों को 2.5 करोड़ रुपये का दान दिया था.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search