दिनांक 22.09.2023 को थाना सरधना पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग व गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर फुरकान पुत्र युसुफ निवासी ग्राम मैनापुट्टी थाना सरुरपुर जनपद मेरठ को ग्राम मिलक से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 10 बडे कार्टून पटाखे व एक टेप मशीन व गंधक पोटाश बरामद बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर थाना सरधना पर मु0अ0सं0 687/2023 धारा 5/9(बी)1(बी) विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
फुरकान पुत्र युसुफ नि0 ग्राम मैनापुट्टी थाना सरुरपुर जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
1. 10 बडे कार्टून पटाखे
2. एक टेप मशीन
3. गंधक पोटाश
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 687/23 रा 5/9(बी)1(बी) विस्फोटक अधिनियम थाना सरधना मरेठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री राहुल कुमार थाना सरधना ।
2. हे0का0 1355 इमरान खान थाना सरधना ।
3. का0 841 विकास कुमार थाना सरधना ।
एक टिप्पणी भेजें