- NEWS:चार लाख देकर पाली से दुल्हन लाए: ढाई लाख की नगदी और जेवर लेकर चंपत | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

NEWS:चार लाख देकर पाली से दुल्हन लाए: ढाई लाख की नगदी और जेवर लेकर चंपत

 NEWS:शहर में एक और लुटेरी दुल्हन गहने और नगदी लेकर चंपत हो गई। पीडि़त ने इस बारे में रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया। चार लाख देकर युवती को दुल्हन बनाकर लाया गया था।

मगर वह ऐसी भागी कि फिर लौट कर नहीं आई। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

गणेश होटल बनाड़ रोड निवासी एक व्यक्ति की तरफ से रिपोर्ट दी गइ्र्र। इसमें बताया कि उसके पुत्र विकास की शादी नहीं हो पा रही थी, वह बेरोजगार होने के साथ गरीब तबके का है। समाज की लड़कियां नहीं मिल पा रही थी। तब उसके ही समाज के एक व्यक्ति डिगाड़ी निवासी भंवरलाल ने अपने रिश्तेदार की लडक़ी पूनम के परिवार से मिलवाया और कहा कि शादी के चार लाख का खर्च लगेगा, पूनम के साथ शादी कर दी जाएगी। पूनम और उसका परिवार पाली में रहते है। साथ ही लडक़ी के परिवार को दस तोला सोना और एक किलो चांदी देनी होगी। इस पर पीडि़त ने 12 फरवरी 23 को लडक़ी के लिए साढ़े आठ तोला सोना और छह सौ ग्राम चांदी के आइटम बनाकर दिए गए। फिर 13 अप्रेल 23 को सगाई के दस्तूरी के साथ दो लाख नगद दिए गए। दो लाख शादी के बाद देना तय हुआ था। 22 अप्रेल 23 को पीडि़त के पुत्र विकास की शादी पूनम से करवाई गई और दो लाख उसके परिवार को दिए गए थे। इसके बाद पूनम उसके घर पर आ गई, फिर 27 को अपनी पीहर गई थी। 9 मई तक पीडि़त के परिवार के साथ रही थी। 2 जून 23 को वह गणेश होटल के सामने ही किसी कार चालक के साथ में बैठ कर चली गई। जाते समय घर से ढाई लाख की नगदी, कुछ सोना चांदी भी अपने साथ ले गई।

पीडि़त ने रिपोर्ट में बताया कि उसके समाज के परिचित भंवरलाल आदि ने सोची समझी साजिश के साथ गहनें और रूपए हड़प लिए। पुत्रवधु को वापिस नहीं भेजा गया। इस बारे में अब रातानाडा पुलिस ने बिचौलिया भंवरलाल, पूनम, उसके पिता और मां आदि के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search