- OTT पर कदम रखने जा रहीं है Mouni Roy, एक्ट्रेस की पहली डेब्यू सीरीज Sultan का ट्रेलर हुआ लॉन्च OTT पर कदम रखने जा रहीं है Mouni Roy, एक्ट्रेस की पहली डेब्यू सीरीज Sultan का ट्रेलर हुआ लॉन्च | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

OTT पर कदम रखने जा रहीं है Mouni Roy, एक्ट्रेस की पहली डेब्यू सीरीज Sultan का ट्रेलर हुआ लॉन्च OTT पर कदम रखने जा रहीं है Mouni Roy, एक्ट्रेस की पहली डेब्यू सीरीज Sultan का ट्रेलर हुआ लॉन्च

 

OTT मौनी रॉय की वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में मौनी रॉय के अलावा और भी कई सितारे नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज की कहानी 1960 के आसपास घूमेगी।

यह वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली: अर्नब रे' किताब पर आधारित है। इसके कुछ मिनट लंबे ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि इसमें हर तरह का ग्लैमर देखने को मिलेगा।


इस वेब सीरीज का निर्देशन फिल्म निर्देशक मिलन लुथारिया ने किया है। इसके साथ ही ओटीटी पर ये उनकी पहली सीरीज है। इस वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए मिलन लुथरिया ने कहा कि 'सुल्तान ऑफ दिल्ली वेब सीरीज अर्जुन भाटिया की यात्रा है। जिसमें दिखाया गया है कि कैसे अर्जुन सत्ता के लिए लालच, विश्वासघात, साहस और ताकत हासिल करने के लिए हर हद पार कर जाता है।

'सुल्तान ऑफ दिल्ली' वेब सीरीज का ट्रेलर डिज्नी प्लस हॉट स्टार द्वारा रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा गया- 'किस्मत के खेल में एक ही जीतेगा। यह वेब सीरीज 13 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी। इस वेब सीरीज में मौनी रॉय के अलावा ताहिर राज भसीन, विनय पाठक, निशांत दहिया, अनुप्रिया गोयनका और हरलीन सेठी नजर आएंगे।

आखिर क्यों कपूर खानदान की महिलाएं नहीं करती थीं फिल्मों में काम? करीना कपूर ने किया खुलासा

आखिर क्यों कपूर खानदान की महिलाएं नहीं करती थीं फिल्मों में काम? करीना कपूर ने किया खुलासा

बॉलीवुड फिल्मों की जानी मानी मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान जल्द ही OTT डेब्यू करने वाली हैं। वह फिल्म जाने जान में दिखाई देगी। इस फिल्म का करीना खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं।

इसी के चलते करीना ने बताया कि आखिर क्यों कपूर खानदान की महिलाएं फिल्मों मे काम नहीं करती थीं। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने पिता रणधीर कपूर की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता रणधीर हालांकि बहुत कूल थे तथा कैसे उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को उनके अभिनेत्री बनने के सपने को पूरा करने में उन्हें पूरा समर्थन किया।

अपने एक इंटरव्यू में करीना ने कपूर खानदान की महिलाओं के काम ना करने पर कहा, 'वो वक़्त बहुत अलग था। 1970 के चलते चीजें काफी अलग थीं क्योंकि समय बहुत अलग था। तो जब उन्होंने शादी की इसके बाद काम नहीं किया, मगर मैं खुश हूं कि मेरे पिता ने स्वयं को समय के साथ बदला। आपको अपने बच्चों के लिए बदलना होता है। यह बहुत आवश्यक है कि पुराने समय से बाहर आएं।'

करिश्मा को फिल्मों में सपोर्ट करने पर करीना ने कहा, 'करिश्मा के लिए बहुत मुश्किल था कपूर खानदान की महिला होकर अभिनय की दुनिया में कदम रखना। वह पहली महिला थीं जिन्होंने अभिनय शुरू किया तथा यह सब इसलिए क्योंकि पापा सपोर्टिव थे। मेरे पापा बहुत ओपन माइंडेड हैं तथा वह हमारे दोस्त जैसे हैं तथा हमेशा हमें गाइड करते हैं।' आगे करीना ने कहा, 'आज भी जब मेरे पापा कभी कॉल करते हैं तथा उन्हें पता चलता है कि मैं शूटिंग कर रही हूं तो वह माफी मांगते हैं कि ओह सॉरी अपने काम पर फोकस करो। वह बहुत अच्छे हैं। करीना का कहना है कि उनके पिता अपने वक़्त के हिसाब से बहुत अलग थे। वह आज भी उन्हें कई चीजें सिखाते हैं।'

भेड़िया की स्पेशल स्क्रीनिंग:जान्हवी से लेकर शाहिद तक कई सेलेब्स हुए शामिल, वरुण-कृति ने दिए भेड़िये के साथ पोज

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म 'भेड़िया' आज (25 नवंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के एक दिन पहले फिल्म के मेकर्स ने इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल, जान्हवी कपूर, राजकुमार राव, समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। वहीं कृति सेनन अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आईं।अमर कौशिक के डायरेक्शन में फिल्म 'भेड़िया' भारत की पहली क्रीचर कॉमेडी फिल्म है। इसमें वरुण धवन, कृति सैनन लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म में दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी की भी अहम भूमिका होगी। फिल्म 25 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...