- Snake Video: घर में घुसे King Cobra को बाहर निकाल रहा था सपेरा, तभी हुआ ऐसा खतरनाक कांड | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

गुरुवार, 7 सितंबर 2023

Snake Video: घर में घुसे King Cobra को बाहर निकाल रहा था सपेरा, तभी हुआ ऐसा खतरनाक कांड

Snake Video: घर में घुसे King Cobra को बाहर निकाल रहा था सपेरा, तभी हुआ ऐसा खतरनाक कांड

King Cobra Attack सोशल मीडिया पर आपको कई सारे किंग कोबरा के वीडियो देखने को मिल जाएंगे, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे हैं जिन्हें देखकर लोगों की सांसें अटक जाती हैं. किंग कोबरा के हमले के बाद कुछ ही लोग सर्वाइव कर पाते हैं, जबकि ज्यादातर लोगों को जिंदगी और मौत से लड़ना पड़ता है.

ऐसे में लोग अगर सांप को अपने आस-पास भी देख ले तो उनसे दूरी बना लेते हैं. हालांकि, कई बार ऐसे खतरनाक सांप लोगों के घरों के कोनों में घुस जाते हैं और फिर उन्हें निकालने में काफी परेशानी होती है. कोई स्नेक कैचर या सपेरा ही आकर ऐसे खतरनाक सांपों को घर से बाहर निकाल सकता है. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है.

किंग कोबरा सांप ने अचानक कर दिया हमला

जैसा कि आप वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि एक खतरनाक सांप किसी घर के पिछले हिस्से में जाकर छिप जाता है और फिर जब घरवालों को भनक लगी कि सांप कोने में छिपकर बैठा है तो उन्होंने स्नेक कैचर को बुला लिया. इसके बाद स्नेक कैचर घर के पिछले हिस्से में गया और फिर दीवार को तोड़ दिया. दीवार को तोड़ने के बाद वह किंग कोबरा सांप को बाहर निकालने की कोशिश करने लगा. हालांकि, कुछ ही सेकेंड बाद किंग कोबरा सांप अचानक से बाहर निकल आया और सामने खड़े एक अन्य शख्स पर हमला कर दिया, लेकिन गनीमत रही कि वह शख्स समय पर दूर भाग गया.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search