- रेस में हैं एक से बढ़कर एक कई स्टॉक, करा रहे खूब कमाई, 1 का 10 बनने में नहीं लग रही देर | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 7 सितंबर 2023

रेस में हैं एक से बढ़कर एक कई स्टॉक, करा रहे खूब कमाई, 1 का 10 बनने में नहीं लग रही देर

रेस में हैं एक से बढ़कर एक कई स्टॉक, करा रहे खूब कमाई, 1 का 10 बनने में नहीं लग रही देर

Multibagger Stock: पिछले एक साल में शेयर बाजार में भारी उथल पुथल रही है. बावजूद तमाम ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने भारतीय बाजार में अपने निवेशकों को जमकर कमाई कराई है. इसमें कुछ पेनी स्टॉक भी शामिल रहे हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

माना जाता है कि लॉन्ग टर्म में अधिकांश शेयर अपने निवेशकों को कभी निराश नहीं करते. वहीं बजार में कई शेयर ऐसे भी हैं जो शॉर्ट टर्म में भी अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं.

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Authum Investment & Infrastructure Ltd) भी एक ऐसा ही स्टॉक है जिसने लॉन्‍ग टर्म में मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. 3 साल की अवधि में ही इस शेयर ने निवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले कर दी है. इस NBFC स्टॉक ने पिछले तीन वर्षों में 4,475% से अधिक की वृद्धि हुई है.

1 लाख को बना दिया 45 लाख से ज्यादा

ये NBFC स्टॉक 4 सितंबर, 2020 को 10.23 रुपये पर बंद हुआ था जो, पिछले सत्र (6 सितंबर, 2023) को बीएसई पर 468.05 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया. तीन साल पहले ऑथम इन्वेस्टमेंट के शेयरों में निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम आज 45.75 लाख रुपये हो गई. इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 71.76 फीसदी चढ़ा है. पिछले सत्र में बीएसई पर मल्टीबैगर स्टॉक 0.63% बढ़कर 468.05 रुपये पर बंद हुआ था. ऑथम इन्वेस्टमेंट का स्टॉक बीएसई पर 465.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बुधवार को गिरावट के साथ 461.20 रुपये पर खुला.

एक साल में 135% चढ़ा शेयर

एनबीएफसी स्टॉक एक साल में 135% बढ़ा है और इस साल की शुरुआत से 112% बढ़ा है. छह महीने में शेयर 114% चढ़ गया है. बीएसई पर कंपनी के कुल 7292 शेयरों में 34.07 लाख रुपये का कारोबार हुआ. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 7949.60 करोड़ रुपये रहा. बता दें कि ऑथम इन्वेस्टमेंट एक पंजीकृत एनबीएफसी है जो शेयरों और प्रतिभूतियों में निवेश के साथ-साथ वित्तपोषण गतिविधियों का भी कारोबार करती है.

ऑथम इन्वेस्टमेंट स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 57.8 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. ऑथम इन्वेस्टमेंट शेयरों का बीटा 1.6 है, जो एक वर्ष में बहुत अधिक अस्थिरता का संकेत देता है. ऑथम इन्वेस्टमेंट के शेयर 10 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन से अधिक लेकिन 5 दिन और 20 दिन के मूविंग औसत से कम पर कारोबार कर रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...