- भोजपुरी क्वीन Aamrapali Dubey का अचानक बढ़ा वजन? फोटोज देख चिंता में डूबे फैंस | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

गुरुवार, 7 सितंबर 2023

भोजपुरी क्वीन Aamrapali Dubey का अचानक बढ़ा वजन? फोटोज देख चिंता में डूबे फैंस

भोजपुरी क्वीन Aamrapali Dubey का अचानक बढ़ा वजन? फोटोज देख चिंता में डूबे फैंस

Aamrapali Dubey Fans Concern Over Actress Weight Gain: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दुबे ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाने आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) आम्रपाली दुबे ने फैंस को चिंता में डाल दिया है।

दरअसल, उनकी कुछ फोटोज को देखकर फैंस का मानना है कि आम्रपाली दुबे का वजन बढ़ गया है। ऐसे में उन्होंने आम्रपाली दुबे के लिए चिंता जताना शुरू कर दिया।
आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की ये तस्वीरें उनकी और निरहुआ की अपकमिंग मूवी के सेट से वायरल हुईं। फोटोज में यूं तो आम्रपाली दुबे और निरहुआ शूटिंग में बिजी नजर आए। लेकिन तस्वीरें देखने के बाद लोगों को लगा कि एक्ट्रेक का वजन पहले से बढ़ गया है। ऐसे में एक यूजर ने आम्रपाली दुबे के लिए चिंता जाहिर करते हुए लिखा, "यार ये आम्रपाली मैम कितनी ज्यादा मोटी हो गई हैं।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "आम्रपाली जी थोड़ा तो वजन कम कीजिए, तब और भी ज्यादा खूबसूरत लगेंगी।"

आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) को लेकर लोगों के कमेंट यहीं पर नहीं खत्म हुए। एक यूजर ने आम्रपाली दुबे को फिटनेस का ध्यान रखने की सलाह दी और लिखा, "मैम थोड़ा तो फिटनेस पर अपनी ध्यान दो, वरना बाकी तो आप कमाल की हो।"

बता दें कि कुछ दिनों पहले आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना मंडप रिलीज हुआ, जिसने यू-ट्यूब पर तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस गाने में भी लोगों को आम्रपाली दुबे और निरहुआ की ही जोड़ी देखने को मिली।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search