इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 7547 पद भरे जाने हैं. जिन पर भर्ती के लिए परीक्षा 14 नवंबर, 16 नवंबर, 20 नवंबर, 21, 22, 23, 28, 30 नवंबर और 1 दिसंबर, 4 व 5 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होगा.
ये है रिक्ति विवरण
- कांस्टेबल (Exe.)-पुरुष: 4453
- कांस्टेबल (Exe.) - पुरुष (भूतपूर्व सैनिक (अन्य) (बैकलॉग SC- और ST- सहित): 266
- कांस्टेबल (Exe.)-पुरुष (भूतपूर्व सैनिक [कमांडो (पैरा-3.1)] (बैकलॉग एससी- और एसटी- सहित): 337
- कांस्टेबल (Exe.)-महिला: 2491
पात्रता मानदंड
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार की उम्र 18 साल से लेकर 25 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने वाले ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष व एससी व एसटी को पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं.
- अब उम्मीदवार होमपेज पर " दिल्ली पुलिस परीक्षा-2023 में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला की सूचना पर क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें.
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
- फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.
- इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.
- आखिरी में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
यहां क्लिक कर चेक करें अधिसूचना
एक टिप्पणी भेजें