न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
लखनऊ: 19 सितम्बर, 2023
प्रदेश सरकार ने 15 शैय्यायुक्त राजकीय यूनानी चिकित्सालय मौदहा जनपद हमीरपुर के भवन निर्माण के लिए 56 लाख रुपये की द्वितीय किस्त के रूप में अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस संबंध में आयुष विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में यह निर्देश दिए गए हैं कि कार्य की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टियों की जिम्मेदारी निदेशक, यूनानी सेवाएं, संबंधित क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था की होगी। स्वीकृत धनराशि जिस कार्य/मद हेतु की जा रही है। उसका उपयोग नियमानुसार उसी कार्य/मद हेतु किया जाय।
एक टिप्पणी भेजें