गाजियाबाद के कौशांबी थाना इलाके में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवती के परिजनों ने उसके लिव-इन पार्टनर पर उसको प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
:एसीपी स्वतंत्र सिंह
नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक युवती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. युवती की लाश गुरुवार रात घर में पंखे से लटकी मिली. मामले में पुलिस को लड़की द्वारा लिखी गई एक डायरी भी मिली है, जिसका पुलिस अवलोकन कर रही है. युवती एक युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी. युवती के परिवार वालों का आरोप है कि लिव-इन पार्टनर शादीशुदा था और उसने झूठ बोलकर उस धोखा दिया. जिसकी वजह से लड़की ने सुसाइड कर लिया.
मामला गाजियाबाद के कौशांबी थाना इलाके के वैशाली का है. युवती की लाश घर में लटकी मिली, जिसकी उम्र 23 वर्ष थी. युवती के परिवार वालों का आरोप है कि चार साल पहले जिम में उसकी मुलाकात साकिब से हुई थी. आरोप है कि उसने झूठ बोलकर युवती को फंसाया. बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है. बाद में साकिब पीड़िता को परेशान करने लगा. इस बात से आहत होकर लड़की ने सुसाइड कर लिया.
डायरी से खुलेंगे राज
एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक लड़की की एक डायरी मिली है, जिसमें बहुत अधिक पन्ने हैं. पुलिस डायरी का अवलोकन कर रही है. साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. परजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. डायरी में कई अहम बाते लिखी हैं जिन्हें चेक किया जा रहा है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उधर लड़की के परिजनों ने साकिब को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें