क्यों किए बाल डोनेट
हेजल ने अपने बालों को कैंसर सर्वाइवर बच्चों के लिए डोनेट किया है। हेजल ने अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं जिसमें एक फोटो में उनके हाथों में उनके लंबे बाल नजर आ रहे हैं। वहीं एक वीडियो में दिखाया गया कि कैसे अपने लंबे बाल कटते हुए वह थोड़ी दुखी भी हुई थीं।
हेजल ने लिखा, 'मैंने हमेशा देखा है कि कई नई मम्मी अपने बाल छोटे काट देती थीं और मुझे समझ ही नहीं आता था क्यों। इसके बाद मुझे पता चला पोस्टमार्टम हेयरफॉल होता है, यह आपको बहुत परेशान करता है स्पेशयली जब आप पहले से एक छोटे इंसान के साथ रिएलिटी को एडजस्ट कर रहे हो। हेजल ने आगे बताया कि उन्होंने पहले ही डिसाइड किया था कि जब भी वह अपने बालों को कट करवाएंगी तो उन्हें कैंसर ट्रीटमेंट के लिए डोनेट करेंगी।'
युवराज का दर्द पता है
हेजल ने बताया कि युवराज ने उन्हें बताया था कि कैसे कैंसर के दौरान उनके बाल, आंखों की पलकें और आईब्रो के बाल चले गए थे और उनसे उनका कॉन्फिडेंस भी कम हो गया था। एक्ट्रेस ने फिर आगे बताया कि वह यूके में हैं और वहां उन्हें एक ट्रस्ट मिला जहां वे हेयर डोनेशन लेते हैं और उससे उन बच्चों का विग बनाते हैं जिनके कीमोथेरेपी की वजह से बाल चले गए थे।
एक टिप्पणी भेजें