- आढ़तियों से परेशान किसान ने की खुदकुशी, बेटे ने बताई जान देने की पूरी वजह | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 29 अक्तूबर 2023

आढ़तियों से परेशान किसान ने की खुदकुशी, बेटे ने बताई जान देने की पूरी वजह

 पंजाब के ममदोट में एक किसान ने आढ़तियों से तंग आकर खुदकुशी कर ली। कर्ज लौटाने के बाद भी आढ़ती खाली चेक किसान को नहीं लौटा रहा था। आढ़ती ने किसान का चेक किसी और व्यक्ति को सौंप दिया।

उसने 15 लाख रुपये की रकम भरकर अदालत में केस लगा दिया। थाना ममदोट पुलिस ने शनिवार को तीन आढ़तियों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरु की।
हरदेव सिंह निवासी बस्ती गुलाब वाली ने पुलिस को बताया कि उसके पिता हीरा सिंह के पास चार एकड़ जमीन ममदोट में है। आढ़ती सुरेंद्र नारंग निवासी ममदोट उताड़ ने 10 साल पूर्व ममदोट में लक्ष्मी कमीशन एजेंट नाम की आढ़त की दुकान खोली थी। इन्हीं के आढ़त में उसका पिता हीरा सिंह फसल बेचता था।
पिता का इनकी आढ़त से पैसों का लेनदेन था। सुरेंद्र ने बतौर सिक्योरिटी एचडीएफसी ममदोट ब्रांच के खाली चेक हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रखे थे। कहा था कि जब लेनदेन क्लीयर होगा तो चेक वापस कर देगा। पांच साल पूर्व हीरा ने सुरेंद्र का हिसाब-किताब कर दिया लेकिन उसने चेक वापस नहीं लौटाए थे।
25 दिन पूर्व हीरा अपने चेक लेने सुरेंद्र की आढ़त पर गया लेकिन बेइज्जत कर पिता को लौटा दिया। सुरेंद्र ने उक्त चेक भूपिंदर सिंह को सौंप दिए। भूपिंदर ने चेक में 15 लाख रुपये की रकम भर कर अदालत में लगा दिया। अदालत से समन आने के बाद हीरा परेशान हो गया। उक्त आढ़तियों से परेशान होकर हीरा ने जहरीला पदार्थ निगल कर खुदकुशी कर ली। थाना ममदोट पुलिस ने हरदेव के बयान पर सुरेंद्र नारंग, सतपाल नारंग व भूपिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search