भाजपा के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनाव प्रचार करेंगे। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, वीरेंद्र कुमार खटीक, अनुराग सिंह ठाकुर, फग्गन सिंह कुलस्ते, एसपी सिंह बघेल, कृष्णपाल गुर्जर, प्रह्लाद पटेल भी जनता के बीच शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे। इसके अलावा मनोज तिवारी को भी स्टार प्रचारकों में भी जगह दी गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम सीएम हेमंत विश्व शर्मा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक भी चुनाव प्रचार में नजर आएंगे।
एक टिप्पणी भेजें