लखनऊ-सपा के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज लगाकर अयोध्या मार्ग पर जमीन कब्जा कर ली। जमीन मालिक 70 वर्षीय बुजुर्ग सुरेंद्र कुमार बजराय ने चिनहट थाने में आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने जांच कर पूर्व विधायक समेत 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पीड़ित सुरेंद्र कुमार बजराय ने बताया कि चिनहट तिराहा के रहने वाले हैं। उनकी पुस्तैनी जमीन खसरा संख्या 70, 71, 74, 75 व 76 अयोध्या मार्ग पर है। आरोप है कि बीकेटी से पूर्व विधायक रहे राजेंद्र यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा कर लिया। यही नहीं जमीन पर आफिस भी बना लिया।
: जमीन हड़पने को दबंग प्रेमचंद ने बनाया था ये प्लान, रोड़ा बन रहे सत्यप्रकाश को दी थी धमकी
जानकारी होने पर विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दे दी। इसमें पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रहे रमेश श्रीवास्तव जो मौजूदा समय में सपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने भी राजेंद्र यादव का साथ दिया है।
: जमीन पर कब्जा को लेकर बैरिया में 40 राउंड फायरिंग, एक घायल, लोगों में दहशत
इंस्पेक्टर आलोक राव के मुताबिक पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, धनंजय सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, जानार्दन सिंह, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय कुमार चौबे, सुनील कुमार चौबे, सौरभ कुमार वर्मा, मुस्तकीम सिद्दीकी, साजिदा सिद्दीकी, एजाज अहमद खान, रमेश श्रीवास्तव, योगेश मिश्रा, अरविन्द कुमार कुशवाहा, बिलाल खान, हेमंत कुमार कुशवाहा, मो. अनवर हुसैन, विजय कुमार वर्मा, भल्लू मिया, मो. शफीक और अनिरुद्ध कुमार मिश्रा समेत अन्य पर आरोप है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें