- UP:-प्राइवेट पार्ट में छुपा रखा था 602 ग्राम सोना,दुबई से लौटते वक्त लखनऊ एयरपोर्ट पर ऐसे पकड़ में आया | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 24 अक्तूबर 2023

UP:-प्राइवेट पार्ट में छुपा रखा था 602 ग्राम सोना,दुबई से लौटते वक्त लखनऊ एयरपोर्ट पर ऐसे पकड़ में आया


उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक शख्स को गिरफ्तार किया. दरअसल, दुबई से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री ने अपने प्राइवेट पार्ट में 601.80 ग्राम का सोना छुपा रखा था.

इसकी कीमत 36.93 लाख रुपये बताई जा रही है.

यह यात्री सोमवार को दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था. कस्टम विभाग के अधिकारियों को उस पर शक हुआ. जिसके बाद उसकी चेकिंग ली गई. लेकिन चेकिंग में उसके पास ऐसा कुछ भी नहीं मिला. फिर उन्होंने उसका X-Ray करवाया. तब पता चला कि उसके मलाशय में 601.80 ग्राम सोने का पेस्ट है.

कस्टम विभाग ने सोने को कब्जे में लेकर पूछना शुरू कर दी है. अधिकारी भी हैरान हैं कि लोग स्मगलिंग के लिए कैसे-कैसे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. बता दें, ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी ने विदेश से सोने की तस्करी इस तरह करने की कोशिश की. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

वाराणसी में 633 ग्राम सोने से भरे कैप्‍सूल बरामद

वाराणसी एयरपोर्ट पर भी यूएई से आने वाले एक शख्‍स से 38 लाख का सोना बरामद गया है. यह शख्‍स अपने प्राइवेट पार्ट में सोने के पेस्‍ट से भरे तीन कैप्‍सूल छ‍िपाकर ला रहा था. एयरपोर्ट पर स्‍कैनिंग के दौरान वह पकड़ में आया. उसके मलाशय से 633 ग्राम सोने से भरे कैप्‍सूल पाए गए. इसके बाद डॉक्‍टरों की मदद से तस्‍करी का यह माल बाहर निकाला गया. आरोपी का नाम संदीप बताया गया जो कि वाराणसी का ही रहने वाला है. उसने कस्‍टम अधिकारियों को बताया कि उसे एजेंट ने धोखा दे दिया था. इसके बाद शारजाह (यूएई) से निकलने के फेर में तस्‍करों के जाल में फंस गया.

ब‍िहार के शख्‍स के पास से म‍िला था 49 लाख का सोना

स‍ितंबर महीने में शारजाह से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचे विमान के एक यात्री के पास से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 840 ग्राम सोना बरामद किया था. बिहार के रहने वाले शख्‍स ने अपने मलाशय में सोना छिपाकर रखा था. इसकी कीमत 49 लाख रुपये आंकी गई थी.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search