आज दिनांक 16.11.2023 को थाना गंगानगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना गंगानगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 318/2023 धारा 380 भादवि का अनावरण करते हुए अभियुक्त राहुल सैनी पुत्र महावीर सैनी निवासी न्यू मीनाक्षीपुरम अम्हैडा रोड थाना गंगानगर जनपद मेरठ से करीब 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये 08 मोबाइल फोन बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढोत्तरी की गयी। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. राहुल सैनी पुत्र महावीर सैनी निवासी न्यू मीनाक्षीपुरम अम्हैडा रोड थाना गंगानगर जनपद मेरठ।
बरामद मोबाइल का विवरण-
1. SUMSANG – KEYPAD 1 GRU 1200
2. SAMSANG GALAXY A32
3. NOKIA 6 I PLUS
4. REALME SI
5. OPPO A1K
6. MI NOT 6 PRO
7. SAMSANG 1200
8. SAMSANG 1200 GRU
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही थाना गंगानगर
2- उ0नि0 मुनेश बाबू थाना गंगानगर
3- का0 2627 मोहित कुमार थाना गंगानगर
4- का0 1441 रोहित कुमार थाना गंगानगर
एक टिप्पणी भेजें