- Trending Quiz : कौन-सा जानवर कब्र में गड़े मुर्दे को उखाड़ कर खा जाता है? | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 21 नवंबर 2023

Trending Quiz : कौन-सा जानवर कब्र में गड़े मुर्दे को उखाड़ कर खा जाता है?


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज किसी वरदान से कम नहीं है. इन दिनों प्रतिभागी अपना जीके मजबूत करने के के लिए इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के सवालों को खूब सर्च कर रहे हैं.

हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो महत्वपूर्ण परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.

सवाल 1 - आलू कब नहीं खाना चाहिए?
जवाब 1 - ऐसे लोग जो टाइप 2 डायबिटीज या हाई ब्लड शुगर से पीड़ित हैं उन्हें आलू का सेवन करने से बचना चाहिए.

सवाल 2 - क्या हवाई जहाज में घर का खाना ले जा सकते हैं?
जवाब 2 - जी हां, हवाई जहाज में आप अपना खाना लेकर जा सकते हैं.

सवाल 3 - हवाई जहाज 1 घंटे में कितनी दूरी तय करता है?
जवाब 3 - आपको बता दें कि आधुनिक विमान लगभग 380 से 900 किमी प्रति घंटा की स्पीड से उड़ता है.

सवाल 4 - फ्लाइट में कौन सी चीजें बैन हैं?
जवाब 4 - हवाई जहाज से यात्रा के दौरान किसी भी तरह का ज्वलनशील पदार्थ साथ में लेकर नहीं जा सकते हैं. माचिस, लाइटर वगैरह पूरी तरह से बैन होते हैं.

सवाल 5 - दुनिया का सबसे खूबसूरत पेड़ कौन सा है?
जवाब 5 - विस्टेरिया नाम का यह पेड़ जापान में पाया जाता है. इसे दुनिया का सबसे खूबसूरत पेड़ माना जाता है. ये पेड़ पूरी तरह से फूलों से ढंके हुए रहते हैं.

री खबर...

सवाल 6 - दुनिया का सबसे पुराना पेड़ कौन सा है?
जवाब 6 - इस पेड़ का नाम साइप्रेस ट्री (सनौवर) है. हालांकि, वैज्ञानिकों ने इस पेड़ को एक अद्भुत नाम दिया है. इस पेड़ को वैज्ञानिकों ने ग्रेट ग्रैंडफादर नाम दिया है.

सवाल 7 - दुनिया का सबसे छोटा पेड़ कौन सा है?
जवाब 7 - दुनिया के सबसे छोटे पेड़ का नाम ड्वार्फ विलो है. उत्तरी एटलांटिक ओशन के तट पर ये पेड़ पाए जाते हैं. ये सिर्फ 1 से 6 सेंटीमीटर लंबे होते हैं. छोटे होने के कारण ये बर्फीली हवाओं से बच जाते हैं.

सवाल 8 - कौन-सा जानवर कब्र में गड़े मुर्दे को उखाड़ कर खा जाता है?
जवाब 8 - दरअसल, कबर बिज्जू नाम का जानवर कब्र में गड़े मुर्दे को उखाड़ कर खा जाता है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search