सोमवार, 13 नवंबर 2023
बाबर आजम की कप्तानी बचेगी या जाएगी? ये तो अब फैसला होगा. लेकिन, उससे पहले जो उनके साथ पाकिस्तान पहुंचने पर हुआ, वो नजारा देखने लायक रहा. भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का क्या हाल हुआ, ये छिपा नहीं है?लगातार दो जीत के साथ टीम का आगाज जितना जबरदस्त रहा, आगे की पिक्चर उतनी ही भयानक रही. पाकिस्तान टीम ने 5वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट में अपने सफर का अंत किया. इसके बाद टीम के कप्तान बाबर आजम आधी रात में पाकिस्तान पहुंचे.अब पहले तो ये कि बाबर आजम आधी रात में पाकिस्तान क्यों पहुंचे? और दूसरी बात ये कि जब वो पहुंचे तो उनके साथ क्या हुआ? ये दोनों सवाल इसलिए अहम है क्योंकि वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब रहा है. उसके बाद बाबर आजम की कप्तानी पर भी उंगलियां उठी हैं.
एक टिप्पणी भेजें