अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के मेरठ स्थित घर पुलिस ने शुक्रवार को कुर्क कर दिया। उमेश पाल हत्याकांड में आयशा फरार चल रही है। उसका पति डाॅ. अखलाफ जेल में बंद है। धूमनगंज पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार को मेरठ के नौचंदी थाने की पुलिस के साथ कार्रवाई की।
कुर्क किया गया सामान नौचंदी थाने में रखा गया है।
आयशा के जिस घर को कुर्क किया गया है, उसी घर में पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम ने शरण ली थी।उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की बहन आयशा नूरी को अप्रैल महीने में वांटेड किया गया था।
आयशा की शादी मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानीपुर इलाके के रहने वाले डॉ. अखलाक के साथ हुई थी। दोनों का भवानीपुर स्थित घर उस वक्त चर्चा में आया जब एसटीएफ ने खुलासा किया कि पांच लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम ने फरारी के दौरान यहां पनाह ली थी।
गुड्डू मुस्लिम का घर में खैरमकदम करते हुए बाकायदा सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया था। बाद में पता चला कि अखलाक ने नोटों से भरा बैग भी गुड्डू मुस्लिम को दिया था। उस दिन के बाद से आज तक गुड्डू का पता नहीं चला।इसके बाद पुलिस ने डाॅ. अखलाक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आयशा को भी उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड किया गया था। दोनों पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने और शूटरों को पनाह देने का आरोप था। अदालत ने आयशा के खिलाफ कुर्की का वारंट जारी किया था। शुक्रवार को धूमनगंज थाने की फोर्स भवानीपुर स्थित आयशा के घर पहुंची। कुर्की के दौरान बेड, सोफा, बुक सेल्फ, फ्रिज, टीवी, बर्तन और इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि सामान को कुर्क कर नौचंदी थाने ले जाया गया। इस दौरान पुलिस ने मुनादी भी करवाई। धूमनगंज पुलिस के साथ मेरठ पुलिस की टीम भी साथ में थी।
पांच लाख के इनामी को पनाह देने पर डाॅ. अखलाक पर दर्ज हुआ था मुकदमा
उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम फरार हो गया था। वह पांच मार्च को बैग लेकर डाॅ. अखलाक और आयशा नूरी के भवानीपुर स्थित घर पहुंचा। सीसीटीवी में साफ दिखा कि घर के लोग उसका स्वागत कर रहे हैं। उसे नाश्ता कराया जा रहा है। इस बात की भनक एसटीएफ को देर से लगी थी।
एसटीएफ के पहुंचने से पहले ही गुड्डू मुस्लिम वहां से भाग निकला था। सीसीटीवी फुटेज को भी मिटा दिया गया था, जिसे एसटीएफ ने बाद में रिकवर किया। खुलासा होने के बाद डा. अखलाक पर पांच लाख के इनामी को पनाह देने और मदद के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की बहन आयशा नूरी के मेरठ स्थित घर की कुर्की की गई है। पुलिस की एक टीम शुक्रवार को वहां कुर्की के लिए गई थी। -दीपक भूकर, डीसीपी सिटी
एक टिप्पणी भेजें