नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में सरकार गठन के बाद कैबिनेट विस्तार की कवायद पूरी हो गई. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नौ नए मंत्रियों को शामिल करते हुए अपने कैबिनेट का विस्तार किया.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल की संख्या अब बढ़कर 12 हो गई है. इससे पहले मंत्रिमंडल में तीन सदस्य थे. जिनमें मुख्यमंत्री साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा शामिल थे. मंत्री बनाए गए विधायकों में से रामविचार नेताम और केदार कश्यप अनुसूचित जनजाति से, दयालदास बघेल अनुसूचित जाति वर्ग से, जबकि बृजमोहन अग्रवाल सामान्य वर्ग से हैं. वहीं लक्ष्मी राजवाड़े को कैबिनेट में एकमात्र महिला सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है. कैबिनेट विस्तार के बाद सीएम साय ने कहा कि जल्द ही मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया जायेगा और खाली कैबिनेट पद को बाद में भरा जाएगा.
अग्रवाल, नेताम, कश्यप और बघेल ने राज्य में पिछली बीजेपी सरकारों में मंत्री के रूप में कार्य किया है, जबकि सीएम साय केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे हैं. पिछले हफ्ते सीएम साय ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि पहला काम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को 18 लाख घर मुहैया कराना होगा. उन्होंने धान खरीद पर 2017-2018 का बकाया बोनस भी 25 दिसंबर को किसानों को दिये जाने का वादा किया है.
एक टिप्पणी भेजें