- New Year आने से पहले OTT पर देखें इन 7 नई फिल्मों को, वीकेंड बनेगा मजेदार, मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

New Year आने से पहले OTT पर देखें इन 7 नई फिल्मों को, वीकेंड बनेगा मजेदार, मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट

 

Films To On OTT Before New Year

टीटी पर हर रोज कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है, जिसे दर्शक ओटीटी पर घर बैठकर एंजॉय करते हैं. अब साल 2023 जाने वाला है और नया साल यानी 2024 की शुरुआत होनी है, ऐसे में इससे पहले आप दिसंबर में वीकेंड की छुट्टियों में घर बैठकर इन नई रिलीज फिल्मों का आनंद ले सकते हैं.

Films To On OTT Before New Year

खो गए हम कहां

जोया अख्तर निर्देशित 'खो गए हम कहां' 'डिजिटल युग के आने वाली' कहानी है, जो तीन दोस्तों के बारे में है, जो सोशल मीडिया की दुनिया में अपना जीवन बिताते हैं. इस फिल्म में आदर्श गौरव, सिद्धांत चतुवेर्दी और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में है. मूवी 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Films To On OTT Before New Year

टाइगर 3

सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर 3 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये एक्शन-थ्रिलर मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है. अब ये फिल्म 31 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

Films To On OTT Before New Year

गणपथ- ए हीरो इज बॉर्न

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन-स्टारर फिल्म 'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. डायस्टोपियन एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन निर्देशक विकास बहल ने किया है. फिल्म का निर्माण खुद विकास बहल ने किया है. इसमें अमिताभ बच्चन और कृति सेनन के साथ टाइगर श्रॉफ ने मुख्य भूमिका निभाई है. अब यह फिल्म अगले कुछ दिनों में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

Films To On OTT Before New Year

यारियां 2

यारियां 2 एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है. फिल्म चचेरे भाई-बहनों के बीच नजदीकियों के इर्द-गिर्द घूमती है और जब उनमें से एक शादी करने का फैसला करता है. मूवी सिनेमाघरों में कुछ कमाल नहीं कर पाई थी, अब यह जियो सिनेमा पर फ्री में देख पाएंगे.

Films To On OTT Before New Year

तेजस

कंगना रनौत की तेजस Zee5 पर कुछ दिनों बाद रिलीज होने के लिए तैयार है. एक्शन थ्रिलर सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित है और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है.

Films To On OTT Before New Year

गदर 2

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर कमाई की थी. अब इसे आप जी 5 पर एंजॉय कर सकते हैं.

Films To On OTT Before New Year

द लेडी किलर

द लेडी किलर साल 2023 में रिलीज हुई थी. हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...