ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 77.4 ओवर में 219 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक 19 ओवर में 1 विकेट खोकर 98 रन बनाए। टीम इंडिया इसी स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएगी।
भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 121 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की कोशिश दूसरे दिन बड़ा स्कोर बनाकर विशाल बढ़त हासिल करने की होगी।
पता हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने एक-एक खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दिया। भारत की तरफ से ऋचा घोष जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लौरेन शेटल ने डेब्यू किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 - बेथ मूनी, फोएब लिचफील्ड, ऐलीसा पैरी, ताहिला मैक्ग्रा, एलिसा हीली (कप्तान), एनाबेल सदरलैंड, एश गार्डनर, जेस जोनासन, एलाना किंग, किम गार्थ और लौरेन शेटल।
भारत की प्लेइंग 11 - स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेहा राणा, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।
एक टिप्पणी भेजें