शामली में झिंझाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को मेरठ के हर्रा के रहने वाले शादाब नाम के युवक ने फेसबुक पर शिवा नाम की आईडी बनाकर प्रेम जाल में फंसा लिया। युवक के मुस्लिम होने का पता लगने पर युवती ने बात करने से इनकार किया तो युवक ने उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे दी।
वहीं, पीड़िता की शिकायत पर झिंझाना थाने में शादाब के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी देने, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि कुछ समय पूर्व ही उसका संपर्क मेरठ के हर्रा निवासी एक युवक से फेसबुक पर हुआ। युवक ने शिवा नाम से आईडी बनाई हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
इसके बाद प्रेम प्रसंग भी शुरू हो गया। मगर उसे पता चला कि जिससे वह बात कर रही है वह शिवा नहीं शादब है तो उसने युवक से बात करने से इनकार कर दिया।
आरोप है कि युवक ने कहा कि यदि उससे बात नहीं की तो उसकी अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पीड़िता ने एसपी अभिषेक से शिकायत की। एसपी के निर्देश पर देर रात हर्रा निवासी शादाब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें