कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र के एक गांव में घर में टाइल्स लगाने का काम कर रहे एक श्रमिक ने शुक्रवार की देर रात अधेड़ मकान मालकिन के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
विरोध करने पर आरोपित ने हथौड़े से मकान मालकिन पर हमला कर लहूलुहान कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है । पीड़ित महिला को उपचार के लिए जिले के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
15 दिन से चल रहा था काम
थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी के मकान पर पिछले 15 दिन से टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा था। टाइल्स लगाने के कार्य को औरंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अंजाम दे रहा था। शुक्रवार की देर रात मकान मालिक अपनी एक रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। घर पर उसकी पत्नी रह गई थी।
हथाैड़ा मारकर किया घायल
देर रात घर में टाइल्स लगाने का कार्य कर रहे युवक ने अधेड़ महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपित ने महिला के सिर पर हथौड़ा से हमला कर लहूलुहान कर दिया।
महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और आरोपित को दबोच लिया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित और हथौड़े को कब्जे में ले लिया है। हमले में घायल हुई महिला को उपचार के लिए जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमरगढ़ चौकी प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि पीड़ित की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। डायल 112 को सूचना मिलने पर आरोपित युवक और हथौड़े को कब्जे में ले लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें