श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करने वाले रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि हत्या में गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी चरणजीत उर्फ चीनू और संपत नेहरा भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अब चीनू ने खुद वीडियो जारी कर इसका खुलासा किया है।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मेरे काकोसा थे
आनंदपाल की बेटी ने वीडियो जारी कर कहा कि हत्या में उसकी कोई भूमिका नहीं है. चीनू ने कहा- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सदैव हमारे आदरणीय और 'काकोसा' रहे हैं। वह हमेशा हमारे परिवार के सदस्य रहे हैं।' हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।' पिछले कुछ दिनों से कुछ असामाजिक तत्व, प्रशासन और मीडिया यह गलत धारणा फैला रहे हैं कि काकोसा की हत्या में मैं शामिल हूं.
सुखदेव काकोसा अपने पिता को न्याय दिलाने में सबसे आगे थे।
चीनू ने आगे कहा- इसके लिए मैं ये कहना चाहूंगा कि सुखदेव जी काकोसा ही वो शख्स थे जो एनकाउंटर के बाद मेरे पिता को न्याय दिलाने में सबसे आगे थे. मैं कभी नहीं सोचूंगा कि वे ऐसा करेंगे।चीनू ने आगे कहा कि मुझे आश्चर्य है कि कुछ प्रशासनिक अधिकारी मेरे पिता का नाम ले रहे हैं. मैं उनसे उचित जांच करने के लिए कहता हूं।' जिस तरह मेरे पिता पर राजनीतिक द्वेष के कारण मामला दर्ज किया गया, उसी तरह मुझे भी शिकार बनाया जा रहा है. दरअसल, कहा जा रहा था कि आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद से ही सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की चीनू से अनबन हो गई थी.
दो हत्यारे भाग गये
बताया जाता है कि चीनू दुबई से आनंदपाल की गैंग को ऑपरेट करता है। गगामेड़ी हत्याकांड में शामिल दो हत्यारे नितिन फौजी और रोहित राठौड़ फिलहाल फरार हैं. पुलिस ने उन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. सुखदेव सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, जबकि शुक्रवार को जारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि गोगामेड़ी को 9 गोलियां लगी थीं। फिलहाल पुलिस नितिन फौजी और रोहित राठौड़ की तलाश कर रही है. इसके लिए कई राज्यों में अलर्ट भेजा गया है.
एक टिप्पणी भेजें