- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्‍या का VIDEO सामने आया, देखें जिंदगी के आखिरी खौफनाक 21 सेकंड | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 5 दिसंबर 2023

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्‍या का VIDEO सामने आया, देखें जिंदगी के आखिरी खौफनाक 21 सेकंड

 

Sukhdev Singh Gogamedi Murder राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार दोपहर को श्री राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्‍यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

(वीडियो नीचे)

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्‍या के 21 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अपने घर पर सोफे पर बैठे हैं। मोबाइल चला रहे हैं। उनके सामने सोफे पर दो अन्‍य युवक भी बैठे हैं। पास में एक शख्‍स खड़ा है। वहीं, चौथा आदमी भी उनके पास वाले सोफे पर बैठा है।

वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश जिस बेखौफ अंदाज से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के सामने सोफे पर बैठे हैं, उससे लगता है कि वे परिचित भी हो सकते हैं।

एक बजकर 21 मिनट पर सफेद शर्ट पहने एक युवक सोफे से उठता है और मोबाइल देखने में मशगूल पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर फायरिंग शुरू कर देता है। इतने में उसके साथ वाला युवक भी खड़ा होकर फायरिंग करने लगता है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के गार्ड को भी गोली मारी।

तीन से चार गोली लगते ही सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सोफे से फर्श प गिर गए और उनका गार्ड भी गिर पड़ा। बदमाशों ने तीसरे व्‍यक्ति पर भी फायर किया। महज 21 सेकंड में वारदात को अंजाम देकर भाग गए।

भागते वक्‍त बदमाशों ने रास्‍ते में एक कार को लूटने की कोशिश की। फिर एक युवक से स्‍कूटी लूटी और उस पर सवार होकर फरार हो गए। सूचना पाकर जयपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे जयपुर में नाकाबंदी करवाई।

उधर, लॉरेंस गैंग ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली। रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम से फेसबुक पर पोस्‍ट करके लिखा है कि रोहित गोदारा, गोल्‍डी बराड़ आदि ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्‍या करवाई है। हत्‍या की वजह दुश्‍मनों का साथ देना बताया है।

कौन थे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी?

बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मूलरूप से राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी का रहने वाले थे। वर्तमान में परिवार समेत जयपुर में रह रहे थे। लंबे से करणी सेना से जुड़ा रहा। फिलहाल श्री राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्‍यक्ष पद पर थे।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर अपडेट। करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या का CCTV वीडियो आया सामने। देखें कैसे बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग#Jaipur#SukhdevSinghGogaMedi#KarniSena#Rajasthan#Video#Breakingpic.twitter.com/TSvhwx6Suk

Naveen Parmuwal (@naveenparmuwal)

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...