- 2024 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, प्राइस-रेंज और फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 4 जनवरी 2024

2024 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, प्राइस-रेंज और फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान

 

2024 Bajaj Chetak electric scooter price range variants features: बजाज ऑटो ने मार्केट में 2024 चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,15,001 रुपये रखी गई है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्रतिस्पर्धा TVS iQube, Hero Vida V1 और Ola S1 से होगी।

2024 चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के हैं दो वेरिएंट

2024 चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट अर्बन और प्रीमियम है। चेतक जहां अर्बन मोटे ग्रे, साइबर व्हाइट, ब्रुकलिन ब्लैक और इंडिगो मेटैलिक ब्लू रंगों में मार्केट में उपलब्ध है तो वहीं चेतक प्रीमियम हेज़लनट, इंडिगो मेटैलिक ब्लू और ब्रुकलिन ब्लैक रंग में लॉन्च हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बजाज ऑटो ने जनवरी 2020 में लॉन्च होने के बाद से भारत में एक लाख से अधिक चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं । नई दिल्ली में 2024 चेतक अर्बन की कीमत 1,15,001 रुपये, जबकि प्रीमियम की कीमत 1,35,463 रुपये निर्धारित की गई है।

2024 Bajaj Chetak electric scooter के फीचर्स

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 2024 चेतक में नई 3.2kWh बैटरी है, जिसके कारण 127 किमी की हाई रेंज है। दावा किया गया है कि इसकी टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स मोड भी दिया गया है।

चेतक प्रीमियम के साथ ऑनबोर्ड 800W चार्जर भी मिल रहा है। इसके साथ ही, चेतक प्रीमियम में 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले भी दिया गया है, जिसे अतिरिक्त TecPac के साथ लिया जा सकता है। यह टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल मैनेजमेंट और सबसे महत्वपूर्ण हिल होल्ड मोड जैसी अधिक सुविधाएं प्रदान करता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स मोड भी मिलता है।

अन्य चीजों के अलावा, चेतक प्रीमियम अनुक्रमिक रियर ब्लिंकर, सेल्फ-कैंसलिंग ब्लिंकर, लेफ्ट और राइट कंट्रोल स्विच, इलेक्ट्रॉनिक हैंडल और स्टीयरिंग लॉक, सीट स्विच और एक हेलमेट बॉक्स लैंप से भी सुसज्जित है। बजाज ऑटो ने चेतक में एक 'ग्रीन स्कोर' भी जोड़ा है, जो सवारों को अपने कार्बन पदचिह्न में कमी, ईंधन की खपत में कमी और मौद्रिक बचत की निगरानी करने की अनुमति देगा।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...