मंगलवार, 9 जनवरी 2024

इजराइल हमास जंग के तीन महीने बीत जाने के बाद भी शांति की कोई किरण दूर-दूर तलक नहीं नजर आ रही. इधर अमेरिकी विदेश मंत्री मीडिल ईस्ट में जॉर्डन से लेकर इजराइल तक घूम-घूमकर शांति की जब कोशिश कर रहे हैं, यूद्ध का एक और मोर्चा खुल गया है.सोमवार को यानी 8 जनवरी को दक्षिणी लेबनान में एक हवाई हमला हुआ. हमला इजराइल ने किया था. बताया जा रहा है कि इस हमले में एक बड़े हिजबुल्लाह कमांडर की मौत हो गई है.एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करने हुए लेबनान के एक अधिकारी ने बताया है कि हमला एक एसयूवी गाड़ी पर हुआ जिसमें हिजबुल्लाह का कमांडर विसम अल तवील बैठा हुआ था. तवील आतंकी गतिविधियों में लंबे अरसे से शामिल था. कहते हैं कि साल 2006 में जब दो इजराइली सैनिकों का अपहरण हुआ था, तब हिजबुल्लाह की ओर से उस पूरे किडनैपिंग को अंजाम देने वाले लोगों में विसम अल तवील शामिल था. इसी घटना के बाद इजराइल और लेबनान के बीच जंग हुआ था. अब फिर सो दोनों के बीच खुले तौर पर एक व्यापक युद्ध की नौबत बन रही है.
एक टिप्पणी भेजें