हरियाणा के पानीपत जिले के सुताना गांव में चचेरे भाई ने ही भाई के परिवार के छह सदस्यों को मकान में बंद कर आग लगा दी। इसके बाद आरोपी ने कमरे के बाहर से ताला लगा दिया और पिस्तौल लेकर बाहर बैठा रहा, ताकि कोई मदद को न आ सके।
पुलिस के अनुसार, सुताना गांव में रणधीर का उसके चचेरे भाई मोनू से एक साल से लेन देन को लेकर झगड़ा चल रहा है। दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका है। मंगलवार को रणधीर घर पर नहीं था, जबकि उसकी पत्नी बाला-40 और बेटी नीतू-21 तथा दामाद विशाल-23 घर पर थे। इसके अलावा रणधीर के तीन अन्य बच्चे रितिका-17, राखी-15 और चिराग-03 भी घर पर थे।
आरोप है कि मंगलवार को दोपहर दो बजे के करीब रणधीर का चचेरा भाई मोनू शराब के नशे में साथी राहुल के साथ आया। इन्होंने आते ही पिस्तौल के बल पर रणधीर के परिजनों को घर पर ही बंधक बना लिया। फिर एक कमरे में बंद कर आग लगा दिया। इस दौरान काफी देर तक आरोपी कमरे के बाहर पिस्तौल लेकर बैठा रहा।
चीख पुकार के बाद लोगों की भीड़ जमा होते देख आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने मकान का ताला तोड़कर सबको बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने ढाई साल के चिराग को मृत घोषित कर दिया, जबकि राखी की हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। इसके अलावा बाला, रितिका, विशाल व नीतू का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आरोपियों की धरपकड़ जारी : एसएचओ
घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें