- IBPS PO Interview Call Letter: आईबीपीएस पीओ भर्ती इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर ibps.in पर जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 12 फ़रवरी 2024

IBPS PO Interview Call Letter: आईबीपीएस पीओ भर्ती इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर ibps.in पर जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती की मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ओर से पीओ भर्ती इंटरव्यू प्रॉसेस के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये हैं।

इंटरव्यू कॉल लेटर आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी किये गए हैं।

मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर चुके अभ्यर्थी तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको लॉगिन डिटेल दर्ज करनी होगी।

IBPS PO Interview Admit Card: इन स्टेप्स से डाउनलोड करें कॉल लेटर

  • आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Click here to Download Interview Call Letter for CRP-PO/MTs-XIII लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर, पासवर्ड डेट ऑफ बर्थ और दिया गया कोड भरकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

IBPS PO Interview Admit Card- डायरेक्ट लिंक

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड केवल वे ही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं जिन्होंने मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। जो भी अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होने के लिए जाएं वे अनिवार्य रूप से एडमिट कार्ड, वैलिड पहचान पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं। अंतिम चयन के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू में सफल होना अनिवार्य होगा।

इंटरव्यू संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों का फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। जिन भी उम्मीदवारों का नाम फाइनल लिस्ट में दर्ज होगा उनको रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 3049 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह नियुक्तियां बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया। पंजाब नेशनल बैंक एवं पंजाब एवं सिंड बैंक में की जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...