मेरठ। जिलाधिकारी के आदेश पर कुख्यातों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत परतापुर पुलिस ने बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर में गैंगस्टर कबाड़ी रहीसुद्दीन की तीन दुकानों और कई वाहनों को कुर्क किया है।इनकी कीमत लगभग एक करोड़ 90 लाख रुपए बताई गई है।
पुलिस टीम कार्रवाई के लिए ढोल बजवाते हुए पहुंची थी। इंस्पेक्टर परतापुर जयकरण सिंह ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाने में वर्ष 2022 में कबाड़ी रहीसुद्दीन उर्फ रहीस पुत्र हाजी युसूफ निवासी वार्ड नंबर पांच कस्बा सिवालखास थाना जानी का गैंग रजिस्टर्ड किया गया था। इसमें गैंग लीडर रहीसुद्दीन उर्फ रहीस के अलावा मोहम्मद अब्बास पुत्र शकील निवासी सोतीगंज, राजकुमार उर्फ गोधूराम यादव निवासी तोपखाना थाना लालकुर्ती और इमरान पुत्र रमजान निवासी पूर्वा अहमद नगर थाना देहलीगेट भी शामिल रहे। यह गैंग स्क्रैप में वाहन खरीदता था और उन वाहनों के बीच में फर्जी कागजात तैयार कर चोरी के वाहनों को बेच देता था। इस मामले की जांच परतापुर पुलिस कर रही थी।
तीन दुकानों को जब्त कर लगाई गई सील
परतापुर थाना प्रभारी जयकरण के अनुसार, जांच पड़ताल के दौरान कबाड़ी रहीसुद्दीन उर्फ रहीस की ट्रांसपोर्ट नगर में तीन दुकानें सामने आई। दुकानों की कीमत का आंकलन कराकर डीएम को आख्या प्रेषित कर दी। जिसके बाद बुधवार को परतापुर पुलिस ने धारा 14 (1) के तहत तीनों दुकानों को जब्त कर सील लगा दी।
एक टिप्पणी भेजें