- Daniel Balaji Passes Away: नहीं रहे तमिल सिनेमा के फेमस एक्टर डेनियल बालाजी, हार्ट अटैक से हुआ निधन | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 30 मार्च 2024

Daniel Balaji Passes Away: नहीं रहे तमिल सिनेमा के फेमस एक्टर डेनियल बालाजी, हार्ट अटैक से हुआ निधन

 


Daniel Balaji Passes Away: साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता डेनियल बालाजी (Daniel Balaji Passes Away) का निधन हो गया है. दरअसल तमिल एक्टर डेनियल बालाजी का शुक्रवार (29 मार्च) रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

बताया जा रहा है कि उन्होंने शुक्रवार को सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के कोट्टिवकम के एक अस्पताल में ले जाया गया औऱ इलाज के दौरान ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर के निधन से फैन्स और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें डेनियल का अंतिम संस्कार आज उनके पुरसाईवलकम स्थित आवास पर किया जाएगा.

जाने-माने अभिनेता हैं डेनियल बालाजी

तमिल और मलयालम फिल्मों में अभिनय का जादू चलाने वाले जाने-माने अभिनेता डेनियल बालाजी महज 48 साल की उम्र में दुनिया छोड़कर चले गए. डेनियल बालाजी के नाम से मशहूर टीसी बालाजी के अचानक निधन से सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री को भी बड़ा धक्का लगा है. डेनियल बालाजी के नाम से मशहूर टीसी बालाजी के अचानक निधन से सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री को भी बड़ा धक्का लगा है.

इन फिल्मों में किया है काम

नियल बालाजी के करियर की शुरुआत टेलीविजन से हुई थी. 'चिट्ठी' सीरियल ने उन्हें लोगों के बीच फेमस कर दिया था. अपने फिल्मी करियर में डेनियल बालाजी ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवीज दी हैं. डेनियल ने तमिल और मलयालम फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं की हैं. उन्हें Vettaiyadu Vilaiyaadu, Polladhavam और Vada Chennai जैसी मूवीज में बेहतरीन में बेहतरीन एक्टिंग के लिये जाना जाता है. बात करें फिल्मों की तो वह April Maadhathil, Kaakha Kaakha और Vettaiyaadu Vilaiyaadu समेत कई फिल्मों में कमल हासन, थलापति विजय और सूर्या जैसे अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर किया है.

डायरेक्टर ने दी श्रद्धांजलि

डायरेक्टर मोहन राजा ने अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है और उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "बहुत ही दुखभरी खबर है, वह मेरे लिए फिल्म इंस्टीट्यूट ज्वॉइन करने के लिए प्रेरणा थे. बहुत अच्छे दोस्त थे. मैं उनके साथ काम करना मिस कर रहा हूं, उनकी आत्मा को शांति मिले."

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...