- IPL 2024: शिखर धवन ने रचा इतिहास, आईपीएल में खड़ा किया चौकों-छक्कों का पहाड़ | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 24 मार्च 2024

IPL 2024: शिखर धवन ने रचा इतिहास, आईपीएल में खड़ा किया चौकों-छक्कों का पहाड़


 Shikhar Dhawan 900 fours in IPL: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने शनिवार को सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शिखर धवन 16 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए।

इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके जड़े। जैसे ही दिल्ली के खिलाफ अपनी पारी के दौरान जैसे ही धवन ने दूसरा चौका जड़ा। वो आईपीएल में 900 बाउंड्री का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। धवन ने ये उपलब्धि 218वां मैच खेलते हुए हासिल की।

शिखर धवन ने विराट कोहली को पछाड़ा

धवन अपने आईपीएल करियर में 754 चौके और 148 छक्के जड़े हैं। 218 मैच में उनके खाते में सबसे ज्यादा 902 बाउंड्री हो गई हैं। धवन के बाद सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने वाले बल्लेबाज विराट कोहली है। इस मुकाबले से पहले दोनों 898 चौकों-छक्कों के साथ बराबरी पर थे। इस सूची में तीसरे पायदान पर 877 बाउंड्री के साथ डेविड वॉर्नर, चौथे पायदान पर 811 बाउंड्री के साथ रोहित शर्मा और पांचवें पायदान पर 709 चौकों-छक्कों के साथ सुरेश रैना हैं।

ऐसा है धवन का आईपीएल रिकॉर्ड

धवन ने आईपीएल में 218 मैच में 6639 रन 35.31 के औसत और 127.21 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान धवन ने 2 शतक और 50 अर्धशतक जड़े हैं। 106* रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...