उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुधवार एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला ने बताई की दिनांक-08.03.2024 को महिला की माता शाहीन के अचानक पेट में दर्द हो गया था तो महिला के पिता शाहनावाज ने अपने पड़ौस में मौजूद डा० अख्तर उर्फ गुड्डू ने क्लिनिक में दिखाने के लिये ले गये तो डा० अख्तर उर्फ गुड्डू ने अपने स्थित क्लिनिक सराय बहलीम थाना कोतवाली जिला मेरठ ने महिला की माता का चैकअप किया और कहा कि तुम्हारी पत्नी शाहीन के पेट में कोई बड़ी बीमारी हो गयी है जिसका मुझे शुभकामना हॉस्पिटल में जाकर इलाज करना पड़ेगा तभी प्रार्थीनी व उसकी माता शाहीन को डा० अख्तर उर्फ गुड्डू शुभकामना हॉस्पिटल स्थित आर०टी०ओ० हापुड़ रोड थाना नौचन्दी ले गये जहाँ महिला की माता शाहीन का डा० अख्तर उर्फ गुड्डू द्वारा ईलाज किया गया तथा पांच-सात दिन ईलाज करने के बाद डा० अख्तर ने कहा कि तुम अपने पेंसेंट को दिल्ली ले जाओ। दिनांक-13.03.2024 को महिला व उसके पिता शाहनावाज अपने पेशेंट शाहीन को लोक नायक हॉस्पिटल दिल्ली ले गये जहाँ डाक्टर द्वारा बताया गया कि तुम्हारे पेशेंट के ऑपरेशन के दौरान मेरठ के डाक्टर ने जानबूझकर गलत लीवर में कट लगाया हुआ है। हमें अंदेशा है कि गलत तरीके से ऑपरेशन हुआ है जिस कारण तुम्हारे पेशेंट की मृत्यु हुई है। इसके पश्चात् चार-पांचः दिल्ल बाद महिला की माता की मृत्यु हो गयी। तभी महिला ने इस बात की मौहल्ले में लोगों को बताया तो सभी लोगों ने (महिला व उसके पिता शाहनवाज से कहा कि डा० अख्तर उर्फ गुड्डू बीस लोगों को शुभकामना हॉस्पिटल में गलत तरीके से ईलाज करके मार चुका है। डा० अख्तर फर्जी एवम् बिना डिग्री का फर्जी डाक्टर है जिसको मैडिकल की कोई जानकारी नहीं है।) और कहा कि तुम अपनी पेसेंट शाहीन के ईलाज से सम्बन्धित सभी कागजात डा० अख्तर उर्फ गुड्डू से प्राप्त करो व आपको कोई भी ईलाज से सम्बन्धित कागजात नहीं देगा।वही दिनांक-23.03.2024 को दोपहर करीब 1:00 बजे महिला व उसके पिता शाहमावाज अपनी माता शाहीन के इलाज से सम्बन्धित सम्पूर्ण कागजात पो कि डा० अख्तर उर्फ गुड्डू पुत्र सगीर निवासी-सराय बहलीम चौपाल राजपूतात जो पास होने गये तो वहाँ पहले ही मौजूद करण अख्तर उर्फ गुड्डू पुत्र सगीर व उसके पुत्र ऊवेस व अब्दुल्ला व शाहनवाज (एस०टी०डी०) पुत्र सत्तार निवासी-सराय बहलीम व जाहिद मैडिकल स्टोर व चार-पांच अज्ञात लोगों ने महिला व इसके पिता पर जान से मारने की नियत से धार-धार हथियारों से मारना-पीटना शुरू कर दिया तभी प्रार्थीनी ने शोर मचाने पर डा० अख्तर ने शाहनावाज के सिर व पैरों में जान से मारने की नियत से लोहे की रॉड से वार किया जिससे शाहनावाज लहु लुहान होकर बेहोश होकर गिर गया वहाँ मौजूद लोगों ने थाना हाजा कोतवाली मेरठ को सूचना दी जैसे ही थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तब तक डा० अख्तर उर्फ गड्डू व उसके पुत्र घटनास्थल से फरार हो गये। महिला के पिता शाहनावाज के पैर के घुटने की हड्डी टूट गयी है, तभी कोतवाली पुलिस ने महिला के पिता शाहनावाज को प्यारेलाल अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ शाहनावाज आज तक भर्ती है। महिला ने इसके घटना के सम्बन्ध में दिनांक-23.03.2024 को थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या-40/2024 अन्तर्गत धारा-147, 323, 506 आई०पी०सी० में पंजीकृत कराया गया परन्तु इसके बाद भी डा० अख्तर उर्फ गुड्डू एवं उसके पुत्र बेखौफ होकर घूम रहे हैं एवम् अपना क्लिनिक स्थित सराय बहलीम चौपाल राजपूतान को खोल रहे हैं।
वही महिला ने एसएसपी से गुहार लगाई है की थाना कोतवाली मेरठ को आदेशित किया जाये कि उपरोक्त डा० अख्तर उर्फ गुड्डू पुत्र सगीर एवं उसके पुत्र ऊवेश व अब्दुल्ला पुत्रगण डा० अख्तर निवासीगण सराय बहलीम चौपाल राजपूतान, थाना कोतवाली, जिला-मेरठ व शाहनावाज एस०टी०डी० पुत्र सत्तार निवासी-सराय बहलीम व (जाहिद मैडिकल स्टोर जो कि डा० अख्तर उर्फ गुड्डू के क्लिनिक के बाहर है) व चार-पांच अज्ञात के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार करने की कृपा करें तथा डा० अख्तर उर्फ गुड्डू का फर्जी क्लिनिक स्थित सराय बहलीम चौपाला राजपूतान थाना कोतवाली, मेरठ को बन्द कराकर उसके विरुद्ध मैडिकल एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करके उसकी समस्त फर्जी घोळया एम०एस० डिग्री की जाँच कराये जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें।
एक टिप्पणी भेजें