- 'बंगाल में ममता नहीं रोक सकतीं घुसपैठ, सिर्फ BJP ऐसा कर सकती है', बालुरघाट में जमकर बरसे अमित शाह | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

'बंगाल में ममता नहीं रोक सकतीं घुसपैठ, सिर्फ BJP ऐसा कर सकती है', बालुरघाट में जमकर बरसे अमित शाह


 

बालुरघाट में एक रैली में अमित शाह ने जमकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बनर्जी बंगाल में घुसपैठ कभी नहीं रोक सकतीं, केवल भाजपा ही ऐसा कर सकती है।

संदेशखाली जैसी शर्मनाक घटना पर राजनीति कर रही सीएम
अमित शाह ने आगे कहा, 'ममता दीदी, आप तो महिला मुख्यमंत्री हैं, फिर भी संदेशखाली जैसी शर्मनाक घटना पर आप राजनीति कर रही हैं। वर्षों तक, आपकी नाक के नीचे अत्याचार होता रहा और जब टीएमसी के गुंडों को ईडी पकड़ने गई तब उन पर पथराव किया गया। तुष्टिकरण कर कुछ वोट लेने के लिए आप संदेशखाली के गुनहगारों को बचा रही हैं।'

सीएए को लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा
उन्होंने कहा, 'हमने सीएए का कानून पारित किया है। ममता दीदी बंगाल के लोगों को गुमराह कर रही हैं। ये कह रही हैं कि अगर आपने एप्लीकेशन दिया तो आपकी नागरिकता चली जाएगी। मैं आज आपसे कहने आया हूं, बिना डरे जितने भी शरणार्थीं हैं, एप्लीकेशन भरें, सभी को नागरिकता दी जाएगी। ममता दीदी, आप चाहे जितना भी विरोध करें, हम सभी शरणार्थियों को नागरिकता देंगे। ये हमारा वादा है।'

मुफ्त इलाज का खर्चा मोदी जी उठाएंगे
शाह ने आगे कहा कि देशभर के गरीबों का पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का खर्चा मोदी जी उठा रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ममता दीदी ने यहां आयुष्मान योजना को लागू ही नहीं किया है। एक बार ममता सरकार को उखाड़ दो, सभी का पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त हो जाएगा।

70 वर्षों से राम मंदिर को लटका रहे थे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, टीएमसी और कम्युनिस्ट पार्टी वाले 70 वर्षों से राम मंदिर को लटका रहे थे, अटका रहे थे, भटका रहे थे। मोदी सरकार के दौरान राम मंदिर मुद्दे का फैसला भी आ गया, भूमि पूजन भी हो गया और राम मंदिर का निर्माण भी हो गया। 500 साल बाद, रामलला अपने भव्य मंदिर में रामनवमी को अपना जन्मदिन मनाएंगे।

उन्होंने बड़ी संख्या में आए लोगों पर कहा, 'जो भीड़ यहां आई है। अब करने को क्या बचा है। चुनाव तो यहीं समाप्त हो गया है।'

एक मजबूत बंगाल बनाना होगा
दक्षिण दिनाजपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'कम्युनिस्ट और तृणमूल कांग्रेस इस क्षेत्र में फैली गरीबी के लिए जिम्मेदार हैं। 2014 में बंगाल की जनता ने हमें केवल दो सीटें दी और फिर 2019 में आपने हमें 18 सीटें दीं और पीएम मोदी 300 से अधिक सीटों के साथ प्रधानमंत्री बने। अब 2024 में हमें इसे 18 से बढ़ाकर 30 करना है और 370 सीटों को पार करना है... अगर हम एक मजबूत भारत का निर्माण करना चाहते हैं, तो हमें एक मजबूत बंगाल बनाना होगा।'

हम घुसपैठ रोकेंगे
उन्होंने कहा, 'ममता दीदी घुसपैठ नहीं रोकेंगी क्योंकि ये घुसपैठिए उनका वोट बैंक हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार बंगाल में घुसपैठ रोक सकती है। हमने असम में घुसपैठ रोकी। मैं आपको मोदी गारंटी देने आया हूं कि हमें 30 सीटों से अधिक दें और बंगाल में भाजपा की सरकार बनाओ, हम घुसपैठ रोक देंगे।'

कांग्रेस के घोषणापत्र में थाईलैंड की तस्वीर
शाह ने कांग्रेस पर निशान साध कहा, 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है। आज भी वे कह रहे हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ होना चाहिए और समान नागरिक संहिता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अपना घोषणापत्र जारी किया और थाईलैंड की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया क्योंकि राहुल बाबा अक्सर छुट्टी मनाने वहां जाते हैं।'

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...