- ऐसा रगड़ा पैंट गीली हो गई, मुख्तार पर बरसे योगी, बोले- दुर्दात माफिया को कानून का एहसास करा दिया | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

ऐसा रगड़ा पैंट गीली हो गई, मुख्तार पर बरसे योगी, बोले- दुर्दात माफिया को कानून का एहसास करा दिया


एम योगी ने बुधवार को मुजफ्फरनगर में मुख्तार अंसारी का नाम लिए बिना सपा और माफिया को संरक्षण देने वालों पर बड़ा हमला बोला। कहा कि यूपी में अब ऐसी व्यवस्था कर दी है कि कोई माई का लाल आपका बाल बांका नहीं कर सकता है।

योगी ने कहा कि आप देख रहे होंगे कि दुर्दांत माफिया और अपराधियों की कैसी दुर्गति हो रही है। पहले इनके नाम से ही कर्फ्यू जैसा माहौल हो जाता था। उनकी हालत हर व्यक्ति देख रहा है। एक ऐसा दुर्दांत माफिया ऐसा भी था जो समाजवादी पार्टी की सरकार के समय निकलता था तो मुख्यमंत्री का काफिला हो या मुख्य न्यायाधीश का काफिला रुक जाता था। जब हमने उस माफिया के खिलाफ कार्रवाई की और उसे रगड़कर कोर्ट के सामने पेश किया तो उसकी पैंट गीली हो गई थी। तब उस समय हमने कहा था कि कानून को रौंदने वाले, कानून कितना बड़ा होता है एहसास हो रहा है या नहीं? कहा था कि निर्दोष लोगों को मारोगे तो मिट्टी भी नहीं मिल पाएगी। 


योगी ने कहा कि जिनकी गर्मी हम शांत कर चुके हैं उन्हें फिर से गर्म मत होने दीजिए। उनकी गर्मी शांत हो चुकी है। योगी ने अपील की कि मतदान के दिन लोगों को केवल मेरा और मोदी का प्रतिनिधि बनकर बूथ पर जाना है। उन्हें केवल कमल का निशान देखना है।


ठाकुरों की भाजपा से नाराजगी को दूर करने के लिए मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में सरधना विधानसभा क्षेत्र के रार्धना गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि व्यक्तिगत मतभेद आड़े नहीं आने चाहिए। योगी ने मुजफ्फरनगर दंगे की याद दिलाते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने संगीत सोम और संजीव बालियान को जेल में डालकर क्षेत्र को दंगे में झोंकने का काम किया था। योगी ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने नौजवानों के जीवन को निगलने का काम किया था उन्हें माफ करने की जरुरत नहीं है।


ठाकुरों चौबीसी में रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने ठाकुरों को महाराणा प्रताप के जीवन की याद दिलाई। कहा उन्होंने घास की रोटियां खाना स्वीकार किया है, लेकिन विदेशी ताकतों के आगे नहीं झुके। योगी के अनुसार जब महाराणा प्रताप की बात होती है तो भारत के स्वाभिमान की बात होती है। मुख्यमंत्री ने अपील की कि जिन लोगों ने इस क्षेत्र में बहन-बेटियों की इज्जत नीलाम करने का काम किया था उन्हें पनपने का मौका नहीं देना है। योगी ने कहा कि ये लोग दुम दबाकर आएंगे और जीतने के बाद गिरेबान में हाथ डालेंगे। 


सौदागर आएंगे, सौदा करके गायब हो जाएंगे

योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया। हमें व्यक्तिगत मतभेद को दरकिनार कर राष्ट्र धर्म और राष्ट्र के लिए ही सोचना है। योगी ने कहा कि यह वीरों की धरती है। वीरता कभी कायरता नहीं दिखाती और मौका मिलने पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने का काम करती है। योगी ने कहा कि जो लोग गुमराह कर रहे हैं उनके चक्कर में ना आएं। जाति के सौदागर उपयोग करेंगे और सौदा करके गायब हो जाएंगे। योगी ने कहा कि जब भी राष्ट्रधर्म पर खतरा आया है तो ऐसे ही लोगों से आया है। भाजपा है तो कोई भी बालबांका नहीं कर सकता। 


गलत नेतृत्व चुना तो हाल पाकिस्तान जैसा 

योगी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम हुआ है। रेलवे, आईआईटी, आईआईएम, एक्सप्रेस-वे बने हैं। मेरठ के लोग अब दिल्ली नहीं रहना चाहते बल्कि दिल्ली वाले मेरठ, सरधना और मुजफ्फनगर में रहना चाहते हैं। योगी ने कहा कि प्रदेश का पहला खेल विवि इसी लोकसभा क्षेत्र में बन रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय मानकों पर होगा। योगी ने कहा कि भारत आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है और दूसरी ओर भिखमंगा पाकिस्तान दुनिया में कटोरा लेकर भीख मांग रहा है। योगी ने कहा कि यदि गलत नेतृत्व चुना तो हालात पाकिस्तान जैसे होंगे। अच्छे नेतृत्व चुनने से ही देश आगे बढ़ेगा।


Read more news like this on 

livehindustan.com

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...