टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बड़े-बड़े फैसले कर रहा है. कुछ दिन पहले ही उसने गैरी कर्स्टन को दो सालों के लिए टीम का हेड कोच बनाया था. अब उसने एक और कड़ा फैसला लेते हुए पूरे मेडिकल डिपार्टमेंट को हटा दिया है.
मेडिकल टीम ने बरती लापरवाही
पाकिस्तान की टीम पिछले कुछ समय से इंजरी की समस्या से जूझ रही है. नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे टीम के मुख्य गेंदबाज चोटिल हो गए थे. इसके बाद से टीम में वापस आने के बाद भी वो काफी समय से लय में नहीं दिखे हैं. कई खिलाड़ी तो अभी तक ठीक से टीम में शामिल ही नहीं हो पाए हैं, जिसका खामियाजा इन खिलाड़ियों के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी भुगतनी पड़ी है.
लेकिन इन खिलाड़ियों में एक नाम ऐसा भी है, जो एक साल बाद भी टीम में वापसी नहीं कर सका है. पीसीबी ने इसी का हवाला देते हुए पूरे मेडिकल डिपार्टमेंट को बर्खास्त किया है. दरअसल, टीम के युवा गेंदबाज एहसानउल्लाह को 2023 के अप्रैल में एल्बो इंजरी हुई थी. उनकी चोट को एक साल से अधिक गुजर गए हैं और वो अभी तक टीम में वापस नहीं आ पाए हैं. पीसीबी का कहना कि मेडिकल डिपार्टमेंट ने लापरवाही की है. उनका इलाज समय से नहीं किया गया और जो इलाज हुआ वो भी ठीक से नहीं हुआ. इस वजह से एहसानउल्लाह अभी तक रिकवर नहीं हो पाए हैं.
शाहीन और नसीम को हुआ नुकसान
पाकिस्तान की मेडिकल डिपार्टमेंट की लापरवाही का असर टीम के मुख्य गेंदबाजों पर भी पड़ा. पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सबसे खतरनाक माने जाने वाले तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अभी तक अपने पुराने फॉर्म में वापस नहीं आ पाए है. चोट से पहले वो 140 से ज्यादा की स्पीड से गेंद फेंकते थे. लेकिन इंजरी से वापस आने के बाद उनकी स्पीड गिरकर 130 और 140 के बीच रह गई है. इसके अलावा नसीम शाह की इंजरी ठीक होने में 6 महीने लग गए, जिससे वो वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेल सके थे. वहीं, हारिस राऊफ इंजरी के बाद से अभी तक लय नहीं पकड़ पाए हैं.
एक टिप्पणी भेजें